Jabalpur News: करोड़ों से बनी स्मार्ट सड़कों पर भी हो गए अतिक्रमण, फुटपाथों पर चलना मुश्किल

करोड़ों से बनी स्मार्ट सड़कों पर भी हो गए अतिक्रमण, फुटपाथों पर चलना मुश्किल
राइट टाउन क्षेत्र के हाल: निगम कार्यालय से चंद कदम दूर अराजकता व मनमानी

Jabalpur News: शहर के पॉश इलाके और स्मार्ट सड़कें भी अतिक्रमणों की जद में आ रहे हैं। वहीं कराेड़ों रुपए खर्च करके बनाई गईं स्मार्ट सड़कें और उनके फुटपाथों तक में अवैध कब्जे हो गए हैं। इसके बाद भी अधिकारियों को इसकी कोई फिक्र नहीं है। स्थिति यह है कि राइट टाउन के रहवासी क्षेत्र और एमएलबी स्कूल के आसपास अतिक्रमणों की भरमार हो गई है। सड़क किनारे और फुटपाथ पर खाद्य सामग्री के ठेले और दुकानें खुल गई हैं। चाय और खाद्य सामग्रियों की दुकानों में आने वाले लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इसके कारण रोज जाम लग रहा है। नए नवेले बने फुटपाथों पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ क्षेत्र की शांति भी भंग हो रही है।

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि राइट टाउन के रिहायशी इलाके में एमएलबी स्कूल के आसपास के क्षेत्र, मानस भवन के आसपास और पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के आसपास अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा हो गया है। यहां ठेले-टपरे और खाद्य सामग्रियों की दुकानें लगने लगी हैं। आसपास गैराज खोल लिए गए हैं।

कुछ लोगों ने तो दुकानों के सामने सड़क पर भी अस्थाई कब्जा कर लिया है। इन ठेलों-टपरों और खाद्य सामग्रियों की दुकानों में आने वाले लोग सड़कों पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे रहवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। बाहरी लोगों की आवाजाही होने के कारण क्षेत्र की शांति भंग होने का भी खतरा बना हुआ है।

सड़क तक खड़े रहते हैं वाहन, यातायात होता है प्रभावित

नागरिकों का कहना है कि राइट टाउन में एमएलबी स्कूल से होमसाइंस कॉलेज रोड और मानस भवन की तरफ जाने वाले मार्ग पर अवैध ठेले-टपरे लगने से स्कूली बच्चों और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां सड़क काफी चौड़ी है और लोग सड़क के किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे दिन भर जाम लग रहा है। इसके बाद भी नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की नजर यहां नहीं पड़ रही है।

शहर में चल रही मुहिम फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जिला प्रशासन, पुलिस और निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई जोर-शोर से की जा रही है। इसके बाद भी शहर के पॉश इलाकों और सरकारी स्कूल के आसपास कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। कार्रवाई न होने से समस्या बढ़ती जा रही है।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

राइट टाउन निवासी प्रमोद सराफ और अनिकेत दुबे ने बताया कि रहवासी क्षेत्र में अतिक्रमणों से होने वाली परेशानी के बारे में कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

राइट टाउन और उसके आसपास समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। जल्द ही यहां रिपीट कार्रवाई कर अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

- मनीष तड़से, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी

Created On :   13 Nov 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story