- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नई बहू और किराएदारों को खुद देनी...
Jabalpur News: नई बहू और किराएदारों को खुद देनी पड़ेगी वाेटर लिस्ट की जानकारी

Jabalpur News: मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र बांट रहे हैं इसके बाद बीएलओ द्वारा इसे भरवाया जा रहा है मगर यह पुनरीक्षण कार्य किसी दूसरी विधानसभा क्षेत्र से आपके घर आई नई बहू और बार-बार किराए का मकान लेकर रहने वालों के लिए मुसीबत बन रहा है।
अगर इन लोगों के पास वर्ष 2003 की मतदाता सूची की जानकारी नहीं है तब तो नई मतदाता सूची से नाम कटना तय है, क्योंकि घर-घर पहुंच रहे बीएलओ ऐसे लोगों से पुरानी विधानसभा के वार्ड और मतदाता सूची क्रमांक की जो जानकारी मांग रहे है। जानकारी नहीं मिलने की स्थिति में समाधान बताने के बजाय नाम कटने तक की बात कर रहे हैं। इससे मतदाताओं की परेशानी बढ़ गई है।
बीएलओ द्वारा जानकारी मांगने से भड़क रहा आक्रोश
लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश भड़क रहा है कि बीएलओ द्वारा प्रपत्र देकर उनसे ही भरने काे कहा जा रहा है। अब समस्या यह आ रही है कि मतदाता को 12 साल पुरानी यानी वर्ष 2003 की मतदाता सूची की जानकारी नहीं है। ऐसे में बीएलओ द्वारा उन्हें खुद ही मतदाता सूची ढूंढने और वस्तुस्थिति की जानकारी जुटाने कहा जा रहा है। मतदाता द्वारा जानकारी नहीं देने पर वर्तमान सूची से नाम कटने तक की चेतावनी दी जा रही है।
क्या है नियम
प्रशासनिक तौर पर यह बात कही जा रही है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या फिर बीएलओ मतदाता के घर पहुंचकर प्रपत्र बांटेंगे। इसके बाद इस प्रपत्र को भरकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना है। इसमें मतदाता को यह जानकारी देना होगा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उसका नाम किस जगह था। अगर उस वक्त नहीं था तो परिवार के किसी सदस्य का नाम, उसके किसी दस्तावेज से भी प्रमाणित किया जा सकता है। परिवार के किसी सदस्य का नाम मिलने की स्थिति में उक्त नए सदस्य का नाम नई जगह में जुड़ सकता है और पुरानी जगह में है तो वहां से कट जाएगा।
लापरवाही बरतने पर तीन को थमाए गए शोकॉज नोटिस
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पनागर द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) कार्य में लापरवाही किए जाने पर तीन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें दो शिक्षकों के साथ ही एक सचिव शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अशोक धुर्वे सचिव पनागर द्वारा एसआईआर कार्य में मतदान केंद्र 178 जटवां के बीएलओ के सहयोग के लिए ड्यूटी लगाई गई है, मगर यह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित है।
इसके अलावा विशाल सिंह मरावी उ.मा. शिक्षक नर्रई के विषय में नायब तहसीलदार द्वारा निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि इन्हें दो मतदान केंद्र आवंटित किए गए हैं मगर इनके द्वारा इन मतदान केंद्रों का सुपरविजन नहीं किया जा रहा है और न ही एसआईआर कार्य में प्रगति लाई जा रही है।
इतना ही नहीं वीसी के माध्यम से की जा रही समीक्षा बैठक में भी भाग नहीं लिया जा रहा है। वहीं करमेता वार्ड नंबर 73 के बीएलओ सुशील कुमार चडार सहायक शिक्षक को नोटिस जारी कर कहा गया कि इनके द्वारा एसआईआर कार्य नहीं किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा इन तीनों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है।
जागरूकता फैलाने के लिए कॉलेज की छात्राओं ने निकाली रैली
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को माता गुजरी महिला महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा रैली व लघु नाटिका का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई यह रैली मढ़ाताल से होते हुए वापस काॅलेज पहुंची। लघु नाटिका प्रस्तुत कर जनसामान्य को एसआईआर की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। रैली को स्वीप शाखा के जिला समन्वयक डाॅ. प्रमाेद श्रीवास्तव के साथ ही काॅलेज के डाॅ. एसके पाहवा व डाॅ. संगीता झाम्ब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Created On :   13 Nov 2025 4:09 PM IST












