Jabalpur News: मोगली उत्सव - बच्चों को पेंच में ट्रैकिंग और जंगल सफारी का मौका

मोगली उत्सव - बच्चों को पेंच में ट्रैकिंग और जंगल सफारी का मौका
  • विद्यालय के बाद अब विकासखंड और फिर जिला स्तर पर होगी प्रश्नोत्तरी
  • मोगली बाल उत्सव जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश है।
  • सबसे पहले 21 अगस्त को शाला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Jabalpur News: पेंच राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित होने वाले स्कूली बच्चों के मोगली उत्सव में भाग लेने के लिए निबंध प्रतियोगिता से शुरुआत हो गई है। स्कूल स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को अब विकासखंड स्तर पर लिखित प्रश्नपत्र देना होगा। उसमें उत्तीर्ण होने वालों को जिला स्तर पर मौखिक प्रश्नोत्तरी में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें जो पास होंगे उन्हें पेंच सिवनी में मोगली उत्सव में बुलाया जाएगा जिसमें वे ट्रैकिंग सहित अनेक प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन सकेंगे।

मोगली बाल उत्सव जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश है। मोगली बाल उत्सव मध्यप्रदेश शासन के विभागों के सहयोग एवं सामंजस्य से आयोजित इस अनूठे उत्सव में मोगली मित्रों हेतु अनेक रोचक खेल, ट्रैकिंग, सफारी, क्विज, फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जंगल में ही किया जाता है।

इस उत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रकृति का नजदीक से परिचय कराया जाता है। यह उत्सव न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पेंच अभ्यारण्य सिवनी में आयोजित किया जाता है।

ये होंगी प्रतियोगिताएं

सबसे पहले 21 अगस्त को शाला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कनिष्ठ यानी 5वीं कक्षा से 8वीं तक तथा वरिष्ठ वर्ग 9वीं से 12वीं कक्षा के दो छात्र एवं दो छात्रा का चयन किया जाएगा। इसके बाद संकुल स्तर पर लिखित प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विकास खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता में से कनिष्ठ वर्ग का एक छात्र तथा एक छात्रा एवं वरिष्ठ वर्ग का एक छात्र तथा एक छात्रा का चयन किया जायेगा जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला स्तर प्रतियोगिता में जिले से प्रथम स्थान प्राप्त कनिष्ठ वर्ग से एक छात्र तथा एक छात्रा एवं वरिष्ठ वर्ग से एक छात्र एवं एक छात्रा का चयन राज्यस्तर हेतु किया जायेगा। इस प्रकार एक जिले से दो छात्र एंव दो छात्रा कुल 4 विद्यार्थी राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के पेंच अभ्यारण्य सिवनी में सहभागिता करेंगे।

राशि भी दी जाएगी

इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले दल में से प्रत्येक को मार्ग व्यय सहित ट्रैकिंग के जूते खरीदने के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी। करीब 1800 रुपए प्रति छात्र-छात्रा के हिसाब से राशि दी जाएगी। इसके साथ ही बच्चों के साथ जाने वाले दल को भी अन्य व्यय के लिए राशि दी जाएगी।

Created On :   28 Aug 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story