Jabalpur News: बारिश में गिर गया मकान, अब सिर छिपाने की जगह नहीं

बारिश में गिर गया मकान, अब सिर छिपाने की जगह नहीं
  • कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे 125 आवेदन, फरियादी ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
  • नगर निगम के संभागीय कार्यालयों में भी आम नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं।

Jabalpur News: कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को जमीन-जायदाद विवाद और कब्जे को लेकर अनेक शिकायतें पहुंचीं। इन शिकायतों में आर्थिक सहायता से संबंधित शिकायत भी शामिल है। फूटाताल निवासी देवेंद्र दुबे ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर बताया कि विगत दिनों अधिक वर्षा होने के कारण उसका मकान गिर गया।

वह गरीबी रेखा श्रेणी में आता है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। मकान गिरने से अब सिर छिपाने की जगह तक नहीं है। ऐसे में प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद मिल जाए तो वह सिर छिपाने का इंतजाम कर सकता है। जनसुनवाई में करीब 125 आवेदन आए।

नगर निगम में पहुंचीं 13 शिकायतें- नगर निगम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 13 शिकायतें पहुंचीं। इसमें अतिक्रमण की चार, भवन शाखा की तीन, स्थापना शाखा की दो, कॉलोनी सेल और बाजार विभाग की एक-एक शिकायतें शामिल हैं। सहायक आयुक्त वेदप्रकाश ने बताया कि शिकायतों को निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। नगर निगम के संभागीय कार्यालयों में भी आम नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं। कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

Created On :   27 Aug 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story