- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 लाख रुपए से अधिक कमाने वाले भी ले...
Jabalpur News: 6 लाख रुपए से अधिक कमाने वाले भी ले रहे गरीबों का राशन
- केंद्र सरकार ने पांच हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, नोटिस जारी
- इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई है।
Jabalpur News: गरीबों का राशन लेने के मामले में केंद्र शासन द्वारा प्रशासन को भेजे गए एक पत्र से खलबली मच गई है। इस पत्र के माध्यम से यह बताया गया कि विभिन्न पोर्टल की जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि बड़ी कंपनियों के निदेशक पद की जिम्मेदारी व 6 लाख रुपए से अधिक आय वाले भी गरीबों का राशन ले रहे हैं। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई है। इस संंबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी जुटाई गई है कि किन-किन श्रेणियों के लोग राशन दुकानों का राशन ले रहे हैं। इसमें आधार नंबर के जरिए जांच में यह खुलासा हुआ कि जिले में करीब पांच हजार से अधिक ऐेसे संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है, जो बड़ी आय होने के बाद भी गरीबों का मुफ्त राशन ले रहे हैं।
इनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक है और कुछ के पास तो पंजीकृत कंपनियों में निदेशक पद की जिम्मेदारी है। इन सभी को नोटिस भेजकर 31 अगस्त तक एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखने कहा गया है।
केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न पोर्टल से जानकारी जुटाई गई है और बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनकी आय 6 लाख से अधिक होने के बाद भी वे बीपीएल का लाभ ले रहे हैं।
-दीपक सक्सेना, कलेक्टर
1 हजार राशन दुकान और पौने चार लाख कार्डधारी| बताया जाता है कि जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करीब 1 हजार राशन दुकानों हैं, जिसमें 3 लाख 85 हजार कार्डधारी हैं। इनमें हितग्राहियों की संख्या 14 लाख 41 हजार है।
Created On :   28 Aug 2025 6:20 PM IST