Jabalpur News: पूर्व वर्षों की जीपीएफ की स्लिप डाउनलोड करने की सुविधा हो

  • अपनी ही जमा राशि पाने कर्मचारी होते हैं परेशान
  • कर्मचारियों द्वारा अतिआवश्यकता होने पर अपने जीपीएफ खाते से रुपए निकाले जाते हैं

Jabalpur News: प्रदेश के कर्मचारियों का प्रत्येक माह जीपीएफ काटा जाता है, जिसका लेखा-जोखा महालेखाकार कार्यालय एकाउंटेंट जनरल मप्र (एजीएमपी) ग्वालियर के पास होता है। एजीएमपी द्वारा प्रत्येक वर्ष जीपीएफ लेखा पर्ची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की जाती है परंतु पूर्व के वर्षों की जीपीएफ स्लिप हटा दी जाती हैं जो की सुसंगत नहीं है।

कर्मचारियों द्वारा अतिआवश्यकता होने पर अपने जीपीएफ खाते से रुपए निकाले जाते हैं तो विभाग और कोषालय द्वारा विगत वर्षों की भी लेखा पर्ची मांगी जाती है, जिससे समय पर कर्मचारी काे पैसा नहीं मिल पाता है। इससे कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर अपनी ही राशि समय पर नहीं मिल पाती है।

कई बार तो कर्मचारी को इस लेटलतीफी के चलते अपने खर्चे के लिए अन्य साधन से राशि जुटानी पड़ जाती है। एजीएमपी वेबसाइट से पुरानी लेखा पर्ची न हटाई जाए, साथ ही नई पर्ची के साथ वर्ष सिलेक्ट कर पुरानी वार्षिक लेखा पर्ची डाउनलोड करने की सुविधा भी हो। जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

मप्र जागरूक अधिकारी-कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, हेमंत ठाकरे, राजकुमार यादव, सुरेंद्र चौधरी, लालजी प्रसाद, अशोक परस्ते, योगेश ठाकरे, उमेश सिंह ठाकुर आदि ने मांग की है कि कर्मचारियों को जल्द ये सुविधा प्रदान की जाए।

Created On :   14 July 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story