Jabalpur News: दमोहनाका चौक पार करना और भी हुआ मुश्किल, मेन रोड बंद, वैकल्पिक सड़क भी हो गई छलनी

दमोहनाका चौक पार करना और भी हुआ मुश्किल, मेन रोड बंद, वैकल्पिक सड़क भी हो गई छलनी
  • फ्लाईओवर निर्माण के लिए दमोहनाका चौक को 15 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है।
  • परेशान हो रहे वाहन चालक जनप्रतिनिधियों और निगम के अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Jabalpur News: दमोहनाका चौक पार करना मुश्किल हो गया है। दरअसल फ्लाईओवर निर्माण के लिए दमोहनाका चौक को बंद कर दिया है। वाहन चालक दमोहनाका चौक पार करने के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग कर रहे हैं। ट्रैफिक के दबाव से वैकल्पिक सड़कें भी छलनी हो गई हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि जनप्रतिनिधियों और नगर िनगम के अधिकारियों ने जनता को हो रही परेशानी को लेकर चुप्पी साध ली है।

फ्लाईओवर निर्माण के लिए दमोहनाका चौक को 15 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बारिश होेने के कारण दमोहनाका चौक पर धीमी गति से काम चल रहा है। इससे दमोहनाका चौक के जल्द खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसके चलते दीनदयाल चौक से गोहलपुर की ओर आने-जाने लोग ट्रांसपोर्ट नगर से शांतिनगर सड़क का उपयोग कर रहे हैं। वहीं दीनदयाल चौक से बल्देवबाग की तरफ आने-जाने वाले लोग शिवनगर-चेरीताल सड़क का उपयोग कर रहे हैं।

सड़क के उड़ गए धुर्रे

दीनदयाल चौक से बल्देवबाग की तरफ आने वाली शिवनगर-चेरीताल सड़क के भी धुर्रे उड़ गए हैं। यहां पर सड़क के किनारे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। पिछले एक महीने में इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी सड़क को मोटरेबल नहीं बना रहे हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सड़कों की हालत खराब, बनाया जाए मोटरेबल

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि दमोहनाका चौक के विकल्प के रूप में इस्तेमाल वैकल्पिक सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी है। नियमों के अनुसार यह जिम्मेदारी निर्माण एजेन्सी पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की है कि लोगों को मोटरेबल सड़क उपलब्ध कराई जाए। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम द्वारा वैकल्पिक सड़कों को जल्द ही मोटरेबल बनाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

गड्ढों में गुम हो गई सड़क

दीनदयाल चौक से गोहलपुर की तरफ आने-जाने के लिए उपयोग की जा रही ट्रांसपोर्ट नगर-शांतिनगर सड़क गड्ढों में गुम हो गई। यहां पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि गड्ढों में सड़क ढूंढना पड़ रही है। ट्रांसपोर्ट नगर के प्रवेश द्वार पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए पाइप लगाए गए हैं। पाइप और गड्ढों के बीच से वाहन निकालना मुश्किल हो रहा है। शांतिनगर में कई जगह पर सड़क ही गायब हो गई है। इसके कारण यहां पर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

स्कूल बसों से परेशान हो गए क्षेत्रीय लोग जब से रूट डायवर्ट हुआ है, तभी से चंडालभाटा और शांति नगर में पुलिस नजर नहीं आ रही है। यही वजह है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन जहां बेलगाम भागते हैं तो वहीं स्कूल बसें भी दिनभर धमाचौकड़ी मचाए हुए हैं।

दमोहनाका चौक बंद होने के कारण लोग वैकल्पिक सड़कों का उपयोग कर रहे हैं। वैकल्पिक सड़कों को मोटरेबल बनाने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

-कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम

Created On :   14 July 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story