- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के दायरे...
Jabalpur News: एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के दायरे में हो रहे निर्माण बढ़ा रहे हादसे

- ट्रांसमिशन लाइनों की सुरक्षा और जनहानि रोकना कंपनी की प्राथमिकता है।
- चार माह में 10 बार प्रभावित हुई शहर की बड़ी विद्युत आपूर्ति लाइन, वीआईपी क्षेत्रों में खासी दिक्कतें
- पिछले तीन सालों में कई बार चेतावनी तक दी गई परंतु निर्माण कार्यों में रोक नहीं लग रही है।
Jabalpur News: शहर की प्रमुख और बड़ी विद्युत लाइनों से बार-बार सप्लाई प्रभावित होने का बड़ा कारण एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के दायरे में हो रहे बड़े निर्माण कार्य सामने आए हैं। पिछले चार माह में 10 बार प्रमुख विद्युत आपूर्ति लाइन जो प्रभावित हुई है, उसका एक कारण इस तरह के निर्माण कार्य ही हैं। सिटी क्षेत्र की मेन 132 केवी विनोबा भावे-व्हीकल फैक्ट्री एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन नयागांव 220 केवी सब स्टेशन से निकलती है।
उससे सुरक्षा संस्थानों एवं वीआईपी क्षेत्र सहित आधे शहर को विद्युत आपूर्ति की जाती है और यहीं लाइन पिछले कुछ दिनों से लगातार बाधित हो रही है। विगत दिवस करमेता क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान के निर्माण कार्य के दौरान ट्रांसमिशन के इंडक्शन जोन में बल्लियां लगाने और बारिश के कारण व्यवधान आया था। करमेता जसूजा सिटी व अन्य इलाकों में ट्रांसमिशन लाइन के समीप निर्माण कार्यों के चलते हाल ही में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कहीं मजदूर घायल हुए तो कहीं वाहनों के ट्रांसमिशन लाइन से संपर्क में आने से विद्युत आपूर्ति में बाधा आई है।
6 सौ से अधिक को नोटिस जारी
एमपी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता अजय पाल सिंह चौहान ने बताया कि शहर के पोलीपाथर, न्यू शास्त्री नगर, अधारताल, जसूजा सिटी सहित कई क्षेत्राें में हाई टेंशन लाइनों के नीचे अवैध मकान व निर्माण कार्य किए गए हैं। एमपी ट्रांसको द्वारा विगत तीन वर्षों में ऐसे मामले में 6 सौ से अधिक लोगाें को नोटिस भी जारी किया गया है। पिछले तीन सालों में कई बार चेतावनी तक दी गई परंतु निर्माण कार्यों में रोक नहीं लग रही है।
ट्रांसमिशन कंपनी का उद्देश्य
ट्रांसमिशन लाइनों की सुरक्षा और जनहानि रोकना कंपनी की प्राथमिकता है। कंपनी का प्रयास है कि भविष्य में इस तरह के नियम विरुद्ध घातक निर्माण न हों और नागरिकों की सुरक्षा के साथ शहर की विद्युत आपूर्ति अनवरत जारी रहे।
Created On :   14 July 2025 12:44 PM IST