Jabalpur News: 23 एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट पहले से, इनमें जरूरी सुधार नहीं, अब नए और तलाशे जाएंगे

23 एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट पहले से, इनमें जरूरी सुधार नहीं, अब नए और तलाशे जाएंगे
  • केन्द्रीय मंत्रालय के सर्वे में जबलपुर उन 6 जिलों में शामिल जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे
  • जबलपुर के हाईवे, स्टेट हाईवे से लेकर शहरी सीमा में बीते सालों में ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं।

Jabalpur News: केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश के जिन 6 जिलों में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं उनमें जबलपुर भी शामिल है। जबलपुर के हाईवे, स्टेट हाईवे से लेकर शहरी सीमा में बीते सालों में ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि रोड सेफ्टी को लेकर कार्य योजना तैयार करें और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनमें जरूरी सुधार कराएं।

वैसे जबलपुर में बीते कुछ सालों में राष्ट्रीय राजमार्गों से लेकर स्टेट हाईवे और शहर के अंदर 23 एक्सीडेंटल प्वाॅइंट चिन्हित किये जा चुके हैं। इनमें रोड सेफ्ट के लिए जरूरी प्रबंध करने की कोशिश हुई पर अब तक इन चिन्हित ब्लैक स्पॉट में सड़कों पर किसी भी तरह से ब्रिज, अंडर व्हीकल पास, अंडर पैसेंजर पास और जरूरी सुधार नहीं किये जा सके हैं।

जबलपुर से नागपुर, जबलपुर से कटनी-रीवा, जबलपुर से दमोह, सागर, मण्डला, रायपुर और शहर से अमरकंटक हाईवे पर सड़क में अलग-अलग तरह की दुर्घटनाएं हर दिन हो रही हैं।

पहले से चिन्हित ब्लैक स्पॉट ये हैं

स्टेट हाईवे के ब्लैक स्पॉट

दमोह-सागर रोड कटंगी पौड़ीराघाट

दमाेह रोड पाटन, ग्राम रोझा से उड़ना

दमोह रोड में पाटन-मेन रोड नुनसर तिराहा

दमोह रोड माढ़ोताल कटंगी बायपास सेतु

दमाेह-सागर रोड माढ़ोताल पाटन बायपास सेतु

शहरी सीमा के ब्लैक स्पॉट्स

तिलवारा से आगे चरगवां-गंगई नहर बिजौरी

विजय नगर-कृषि उपज मंडी से दीनदयाल चौक

मदन महल-लिंक रोड, होम साइंस काॅलेज रोड

अधारताल-उर्दना नाला से सुहागी हनुमान मंदिर

गढ़ा मदन महल से मेडिकल काॅलेज भेड़ाघाट, तिलवारा रोड

नेशनल हाईवे

अमरकंटक रोड में अमझर घाटी बंजारी माता मंदिर मोड़

अमरकंटक रोड में खमरिया आमाखोह, वेस्टलैंड पेट्रोल पंप

कटनी-रीवा रोड में सिहोरा

बरगी मोहल्ला

कटनी रीवा रोड पनागर

बरौदा तिराहा

कटनी हाईवे पर पनागर कुशनेर

नागपुर रोड पर बरगी रमनपुरघाटी दोनों ओर

नागपुर रोड में अंधमूक

बायपास चौराहा

नागपुर से कटनी, रीवा की

ओर खजरी खिरिया चौराहा

नागपुर से कटनी की ओर लम्हेटा चौराहा

कटनी रोड पर करौंदा नाला

मण्डला-रायपुर रोड पर

बरेला रिछाई तिराहा

कटनी रोड पर गोसलपुर

बरनू तिराहा

कटनी रोड पर ही गोसलपुर ग्राम के नजदीक

Created On :   12 July 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story