- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन मदन...
Jabalpur News: जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन मदन महल की जगह मुख्य स्टेशन से चलेगी

- पटरी पर जल्द ही दिखेगी, यात्रियों की सुविधा के अनुसार टाइमिंग हो रही तय
- यही कारण है कि रायपुर के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से हो रही थी।
- रायपुर के लिए अभी अमरकंटक एक्सप्रेस पर निर्भर होना पड़ता है
Jabalpur News: महाकौशल क्षेत्र को छत्तीसगढ़ से जोड़ने की पहल में जबलपुर से रायपुर के लिए वाया गोंदिया नई ट्रेन चलाने की घोषणा 29 मई को हो चुकी है। जल्द ही यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इस ट्रेन को पहले मदन महल स्टेशन से चलाने की तैयारी थी लेकिन एक बार फिर से रेलवे बोर्ड को सुझाव भेजा गया, जिसमें कहा जा रहा है कि यह ट्रेन अब जबलपुर के मुख्य स्टेशन से चल सकती है।
ट्रेन का संभावित समय अभी सुबह साढ़े 6 बजे के लगभग है, जिसमें सुधार करके समय में बदलाव करने की योजना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ मिल सके। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन को गोंदिया, नैनपुर, बालाघाट के रास्ते चलाने की योजना बनाई गई है। इससे महाकौशल और छत्तीसगढ़ के बीच यात्री आवागमन में सुविधा और तीव्रता आएगी।
रायपुर के लिए अभी अमरकंटक एक्सप्रेस पर निर्भर होना पड़ता है, जिसमें कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। नई ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस का विकल्प बनेगी। हालांकि अभी संभावित शेड्यूल जारी किया गया है। ट्रेन को हरी झंडी कब दिखाई जाएगी यह तय नहीं है।
लंबे समय से इंतजार- रायपुर के लिए सिर्फ अमरकंटक एक्सप्रेस है जिसमें बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। यही कारण है कि रायपुर के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। नई इंटरसिटी ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद से ही इस ट्रेन के चलने का इंतजार हो रहा है, लेकिन समय और तारीख रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नहीं की जा रही है, जिससे यात्रियों की परेशानी अभी बढ़ी हुई है। इस नई ट्रेन के चलने से रायपुर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
Created On :   12 July 2025 6:36 PM IST