- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घर में संदिग्ध स्थिति में मिला...
Jabalpur News: घर में संदिग्ध स्थिति में मिला होमसाइंस कॉलेज की महिला प्रोफेसर का शव

- गढ़ा क्षेत्र के अम्बर विहार कॉलोनी में घटना से मची सनसनी, हत्या की आशंका
- इस मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
- पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर लाश का पीएम करवाया और इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की है।
Jabalpur News: गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित अम्बर विहार कॉलोनी गंगासागर निवासी एक महिला प्रोफेसर की उनके ही घर में रहस्यमयी परििस्थतियों में मौत हो गई। उनकी लाश जमीन पर पड़ी मिली है और दाहिने हाथ में चाकू से कटने के निशान भी पाए गए हैं, वहीं पास में ही एक चाकू भी पड़ा मिला है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर लाश का पीएम करवाया और इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की है।
57 वर्षीय महिला प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल अविवाहित थीं और होमसाइंस कॉलेज में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। कुछ समय पूर्व ही प्रज्ञा का दमोह में तबादला हुआ था, वे अभी होमसाइंस कॉलेज नहीं जा पा रही थीं।
लहूलुहान जमीन पर पड़ी थी लाश
रोजाना की भांति शुक्रवार को भी महिला प्रोफेसर के यहां कार्यरत घरेलू महिला कर्मचारी 28 वर्षीय ऋतु खत्री सुबह करीब 7:30 बजे यहां पहुंची। दरवाजा खोलकर जब वह अंदर गई तो देखा कि खून से लहूलुहान प्रज्ञा अग्रवाल की लाश जमीन में पड़ी हुई थी। उनके दाहिने हाथ में चाकू से कट के निशान भी थे और जमीन में चाकू भी पड़ा हुआ था। इसके बाद महिला कर्मचारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यहां पहुंची एफएसएल और फिंगर प्रिंट की टीम ने पूछताछ की, जिसमें महिला कर्मचारी ने बताया कि वह लम्बे समय से यहां काम कर रही है और घर की एक चाबी उसके पास भी रहती थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पीएम के उपरांत शव को उनके रिश्तेदारों को सौंपा गया।
पुलिस ने पूरे घर की बारीकी से जांच भी की, लेकिन मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   12 July 2025 5:54 PM IST