- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 5 करोड़ से कैनोपी के साथ बनाया...
Jabalpur News: 5 करोड़ से कैनोपी के साथ बनाया हाॅकर्स जोन फिर सूना

- गुलौआ चौक के आसपास सब्जी के दुकानदारों ने प्लेटफाॅर्म घेर लिया लेकिन दुकान रोड पर लगा रहे
- सड़कों पर कब्जा कर लगीं सब्जी की दुकानें
- स्मार्ट हाॅकर्स जोन का प्रचार आसपास नहीं किया गया जिससे यह सूना
Jabalpur News: गुलौआ चौक तालाब को स्मार्ट सिटी के प्लान में 7 करोड़ से नया रूप दिया गया तो इसी के साथ दो पार्ट में करीब ही 5 करोड़ से स्मार्ट हाॅकर्स जोन बनाया गया। इस स्मार्ट हॉकर्स जोन में विशेष तरह से छत के रूप में ऐसी कैनोपी लगाई गई जो हवाई अड्डों और अन्य इसी तरह के निर्माण में उपयोग की जाती है।
हाॅकर्स जोन को कई तरह से व्यवस्थित किया गया, ताकि आसपास सड़कों पर लगाने वाला सब्जी बाजार यहां पर शिफ्ट हो सके, पर अफसोस सड़कों को घेरकर लगने वाली दुकानें अब भी सड़कों पर हैं और हॉकर्स जोन सूना पड़ा है।
लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी राशि प्रदेश के किसी हॉकर्स जोन में खर्च नहीं की गई जितनी यहां पर हुई पर उसके बाद इसका वाजिब उपयोग नहीं हो पा रहा है। जनता अब भी गुलौआ चौक से लेकर लिंक रोड, रानीताल रोड में सब्जी के ठेलों से परेशान है।
पीक ऑवर्स में इन ठेलों की वजह से निकलने जगह तक नहीं मिलती है। लोग इस तरह की अराजकता पर सालों से सवाल उठा रहे हैं कि जब दुकानें सड़क पर ही लगनी थी तो यह स्मार्ट हाॅकर्स जोन बनाया ही क्यों गया।
नगर निगम खुद हर दिन बैठकी वसूली कर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहा
एक नजर इस पर
हाॅकर्स जोन में सब्जी की दुकानों को एक बार शिफ्ट किया गया
दो से तीन माह तक व्यवस्था चली और बाद में चौपट हो गई
स्मार्ट हाॅकर्स जोन का प्रचार आसपास नहीं किया गया जिससे यह सूना
दुकानदारों ने चलित ठेले का उपयोग कर हाॅकर्स जोन को फेल कर दिया
अब ननि फिर इसकी कवायद में जुटा है कि यह हाॅकर्स जोन आबाद हो जाए
पर्ची काटकर अधिकृत कर देता है नगर निगम
गुलौआ चौक से लेकर बीटी तिराहा की ओर, लिंक रोड, गढ़ा रेलवे फाटक और लेबर चौक के करीब जो ठेले सड़कों को घेरकर खड़े होते हैं उनसे नगर निगम पर्ची काटकर बैठकी वसूली करता है। इस वसूली से ठेला लगाने वाले अधिकृत तौर पर सड़क पर कब्जे के लिए अधिकृत हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि इनको हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने की बजाय इनसे निगम वसूली कर खुद ही अतिक्रमण करने को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हाॅकर्स जोन में दुकान ले ली कब्जे के लिए
जो दुकानदार ठेले और सड़क पर दुकान फैलाकर सब्जियां बेच रहे हैं इन्हीं ने हॉकर्स जोन में अपने लिए प्लेटफाॅर्म में अपना नंबर डलवाकर दुकान भी आवंटित करा ली है। इस तरह कब्जा हाॅकर्स जोन में और दुकान सड़क पर लगा रहे हैं। जो थोड़े बहुत लोग हाॅकर्स जोन में सब्जियों की दुकान लगा रहे हैं जो नियम या व्यवस्था को ताक पर रखकर दुकानें सड़क पर लगा रहे हैं उनको आवंटित की गई दुकानों को रद्द किया जाना चाहिए।
Created On :   14 July 2025 12:54 PM IST