Jabalpur News: कभी भी फूट सकता है मानेगांव तालाब, सड़क के साथ धंसका 33 केवी लाइन का खंभा

कभी भी फूट सकता है मानेगांव तालाब, सड़क के साथ धंसका 33 केवी लाइन का खंभा
  • दहशत में जी रहे सैकड़ों परिवार, लगातार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
  • जल्द सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी अनहोनी
  • रोड के किनारे लगाया गया 33 हजार किलोवॉट लाइन का खंभा भी नमी के कारण धंसक गया है।

Jabalpur News: रांझी स्थित लाला लाजपत राय वार्ड के मुखर्जी चौक के समीप मानेगांव तालाब पर बनी करीब 100 मीटर लंबी सड़क हर तरफ से जर्जर हो चुकी है। लगातार हुई बारिश के बाद अब तालाब लबालब हो चुका है, जिसके कारण यह फूटने की कगार पर है, क्योंकि जर्जर सड़क ऊपर-नीचे हर तरफ से लगातार धंसक रही है। जिसके कारण इस रोड के किनारे लगाया गया 33 हजार किलोवॉट लाइन का खंभा भी नमी के कारण धंसक गया है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल्द ही सड़क और विद्युत पोल में सुधार नहीं किया गया, तो तालाब फूटने के बाद सैकड़ों घरों में पानी भरने के साथ करंट भी फैलेगा, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान पर बन सकती है। दहशत में जी रहे आसपास के लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायतोंं के बावजूद नगर निगम और एमपीईबी प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

हाईटेंशन लाइन के तार मचाएंगे तबाही

तालाब फूटने की आशंका से लोग उस 33 हजार केवी लाइन के विद्युत पोल के धंसकने से खौफजदा हैं, जो लगभग गिरने की कगार है। लोगों का कहना है कि पोल गिरता है तो पानी के साथ करंट भी फैलेगा। पानी से तो लोग जैसे-तैसे बच सकते हैं, लेकिन करंट फैलने से किस हद तक जानमाल का नुकसान होगा, इसका अनुमान लगाना मुश्किल होगा।

कई काॅलोनियों में दहशत- मानेगांव तालाब से लगी विकास नगर, नानक नगर, डीडी काॅलोनी समेत कई छोटी बस्तियां हैं। इस इलाके में ज्यादा मकान कच्चे हैं, इसी वजह से लोगों में इस बात की दहशत है कि अगर अभी सुधार कार्य नहीं हुआ और दिन की बजाय रात में किसी भी तरह का हादसा हुआ तो किसी को बचने का मौका नहीं मिलेगा।

आठ माह पूर्व हुआ था मामूली सुधार

क्षेत्र के समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे ने बताया कि मानेगांव तालाब में क्षेत्र के ज्यादातर परिवार छठ पूजन करते हैं। नवम्बर 2024 में भी इसी तरह सड़क जर्जर हुई थी, जिसको लेकर उन्होंने लगातार शिकायतें की थीं। जिसके बाद क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने भी निरीक्षण किया था और नगर निगम प्रशासन को सुधार के निर्देश दिए थे।

निगम प्रशासन ने उस समय तात्कालिक रूप से सड़क के निचले हिस्से में गिट्टी भरी बोरियां लगाकर सुधार कार्य करवाया था। पार्षद श्रीमती सावित्री शाह ने भी एमपीईबी अधिकारियों से शिकायत करके 33 केवी लाइन के पोल को सुधारने के साथ निगम प्रशासन से जर्जर रोड के सुधार की मांग की है।

Created On :   12 July 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story