- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनजान रुपए से आफत गले पड़ी, पैसे को...
Jabalpur News: अनजान रुपए से आफत गले पड़ी, पैसे को खाते से निकालने की इजाजत नहीं
- महिला का खाता फ्रीज, अधिकारियों ने दी गुजरात जाने की सलाह
- महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।
Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की प्रोफेसर के बैंक अकाउंट में छोटी सी रकम बड़ी मुसीबतें लेकर आई हैं। महज 3020 रुपए की वजह से प्रोफेसर का खाता ही फ्रीज कर दिया गया। खुद बैंक के आला अधिकारी कहते हैं कि ऐसे मामलों में सिर्फ रकम को फ्रीज करने का नियम है। खुद भी नियम कायदों की जानकार प्रोफेसर जब अपनी रांझी स्थित ब्रांच में पहुंचीं तो वहां के कुछ एक अफसरों ने उन्हें
गुजरात जाकर साइबर क्राइम से संपर्क करने का उल्टा ज्ञान दे दिया। जानकारी के अनुसार गोराबाजार थाना क्षेत्र निवासी प्रोफेसर के अकाउंट से चंद दिनों पहले ट्रांजैक्श्न बंद हो गए। उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उनके खाते में 11 अप्रैल को 3020 रुपए की संदिग्ध रकम को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। उनका खाता गुजरात साइबर सेल द्वारा फ्रीज कराया गया है।
फंड होल्ड कर सकते हैं, खाता नहीं
प्रोफेसर ने हाई और सुप्रीम कोर्ट के कई मामले सामने रखते हुए खुद इस बात की पैरवी की कि रकम को हाेल्ड किया जा सकता है न कि खाते को। इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में वे साइबर सेल के ऑफिस भी पहुंचीं लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी।
महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।
-संपत उपाध्याय, एसपी
बैंक की पटना साइबर सेल ने रोक लगाई| इस मामले में गुजरात पुलिस की साइबर सेल ने इंवेस्टीगेशन शुरू की है। पता चला है कि बैंक की साइबर विंग पटना को एसपी की ओर से पत्र लिखकर पूरे अकांउट को होल्ड करने के लिए कहा गया है। यही वजह है कि बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया।
Created On :   2 Aug 2025 5:08 PM IST