जबलपुर: रद्दी चौकी एरिया की वायु गुणवत्ता में सुधार कम

रद्दी चौकी एरिया की वायु गुणवत्ता में सुधार कम
  • गर्मियों की शुरुआत में कुछ हिस्सों में एयर क्वाॅलिटी बेहतर लेकिन अधारताल में संतोषजनक नहीं
  • एक्सपर्ट के अनुसार अब गर्मी के बढ़ने के साथ ही इसका स्तर अच्छा या संतोषजनक हालत तक पहुँच जाएगा।
  • चारों हिस्सों में अब एक्यूआई का डिजिटल मापन किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के मध्य हिस्से से लेकर शहर के पॉश एरिया में सर्दियों के बीतने के साथ एयर क्वाॅलिटी में सुधार आया है। एयर क्वाॅलिटी इंडेक्स बता रहा है कि विंटर सीजन के मुकाबले अब गर्मियों के एकदम शुरुआती मौसम में वायु गुणवत्ता बेहतर हो रही है, लेकिन अधारताल एरिया में अब भी हालात संतोषजनक नहीं हो सके हैं।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मढ़ाताल में एक्यूआई 92, गुप्तेश्वर में 85, सिविल लाइन में 81 रहा, तो अधारताल के रद्दी चौकी क्षेत्र में इसका स्तर 115 दर्ज किया गया।

एक्सपर्ट के अनुसार अब गर्मी के बढ़ने के साथ ही इसका स्तर अच्छा या संतोषजनक हालत तक पहुँच जाएगा। जो उपाय इसको लेकर किए गए हैं उससे कुछ सुधार भी हो रहा है।

गौरतलब है कि जबलपुर देश के उन 28 शहरों में शामिल है जहाँ पर वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी के सुधार के लिए नीति आयोग की सिफारिश पर हर साल फण्ड मिल रहा है और उसी से फुटपाथ, सड़क और वाटिका बनाने का वर्क किया जा रहा है।

इसी के चलते चारों हिस्सों में अब एक्यूआई का डिजिटल मापन किया जा रहा है।

Created On :   22 March 2024 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story