- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मैहर स्टेशन पर आज से होगा कई...
जबलपुर: मैहर स्टेशन पर आज से होगा कई ट्रेनों का स्टाॅपेज
- रेलवे ने जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को 23 अप्रैल तक स्टाॅपेज देने का निर्णय लिया है।
- बड़ी संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात किए जा रहे हैं
- यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को मैहर में स्टाॅपेज दिया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मैहर में चैत्र नवरात्र में लगने वाले मेला में दूर-दूर से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को मैहर में स्टाॅपेज दिया जाएगा। ये ट्रेनें 9 अप्रैल से मैहर स्टेशन पर पाँच मिनट के लिए रुकेंगी।
रेलवे ने जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को 23 अप्रैल तक स्टाॅपेज देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी भी तैनात किए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि जिन ट्रेनों को स्टाॅपेज दिया जाना है उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, चेन्नई-छपरा, वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस काेल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस, दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे-पटना एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची टर्मिनस एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, पुणे-बनारस एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस व सूरत-छपरा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
Created On :   9 April 2024 6:40 PM IST