जबलपुर: मानसिक स्वास्थ्य की होगी जाँच, करेंगे जागरूक

मानसिक स्वास्थ्य की होगी जाँच, करेंगे जागरूक
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर होंगे कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूक करने के लिए 10 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई "मनकक्ष' द्वारा 27 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न अस्पतालों में जागरूकता गतिविधियों एवं शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष दिवस की थीम "मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है' रखी गई है। जिसके अंतर्गत यूसीएचसी मनमोहन नगर में 10 अक्टूबर, सिविल अस्पताल सिहोरा में 11 अक्टूबर, सिविल अस्पताल पाटन में 12 अक्टूबर, सीएचसी शाहपुरा में 14 अक्टूबर, सीएचसी कटंगी में 17 अक्टूबर, सीएचसी मझौली में 18 अक्टूबर, सिविल हॉस्पिटल रांझी में 19 अक्टूबर, सीएचसी कुंडम में 21 अक्टूबर, सीएचसी पनागर में 25 अक्टूबर, पीएचसी बरगी में 26 अक्टूबर और रानी दुर्गावती अस्पताल एल्गिन में 27 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सीएमचओ डॉ. संजय मिश्रा और मनकक्ष प्रभारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि शिविर में निःशुल्क उपचार एवं परामर्श पीड़ित मरीजों को दिया जाएगा।

Created On :   10 Oct 2023 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story