- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दूध में भी महंगाई का तड़का, अब 73...
Jabalpur News: दूध में भी महंगाई का तड़का, अब 73 रुपए में बेच रहे दूध विक्रेता
jabalpur News । दूध विक्रेताओं ने एक बार फिर दूध के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। दूध के दाम अचानक बढ़ जाने से मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक तरह से महंगाई की मार कही जा रही है, वहीं डेयरी संचालकों पर रेट बढ़ाए जाने को लेकर किसी तरह का बड़ा एक्शन प्रशासन की तरफ से नहीं लिया गया है। बताया जा रहा है कि शहर के बड़े डेयरी संचालकों के द्वारा 66 से 70 रुपए प्रति लीटर दूध किया गया था और उसके बाद अचानक 73 रुपए प्रति लीटर दूध कर दिया गया है। अचानक दूध के दाम बढ़ने से आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है।
6 फेट का दूध पहुंच रहा घरों में -
वर्तमान में जो दूध आम लोगों के घरों तक 73 रुपए प्रति लीटर पहुंच रहा है वह 6 प्रतिशत फेट का बताया जा रहा है। यूं कहा जाए तो दूध से क्रीम निकालकर विक्रेता अलग से मुनाफा भी कमा रहे हैं।
65 रुपए में बेच रहे क्रीम
जानकारों का कहना है कि विक्रेता दूध से क्रीम भी निकाल रहे हैं और यह क्रीम बाजार में 65 रुपए किलो के हिसाब से बेची जाती है। इस तरह डेयरी संचालक दो तरह से मुनाफा कमा रहे हैं।
डेयरी संचालकों ने साधी चुप्पी
वहीं इस संबंध में डेयरी संचालक नरेश भामरी, दीपक बलेहरा सहित अनेक संचालकों से संपर्क किया गया पर उनकी तरफ से इस संबंध में किसी भी तरह का पक्ष नहीं दिया गया।
एक नजर में कुल संख्या
बड़ी डेयरी का संचालन ---100
छोटी डेयरी --- 50
प्रतिदिन उत्पादन ---1 लाख 25 हजार लीटर
महाराष्ट्र सप्लाई प्रतिदिन --- 25 हजार लीटर
दूध देने वाले पशुओं की संख्या --- 50 हजार
Created On :   6 Aug 2025 12:13 AM IST