जबलपुर: मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न

मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न
  • दुनिया के विकास में इंजीनियरों का अहम योगदान
  • मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में इंजीनियर्स की बेहतर क्षमताओं का उपयोग हो
  • 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में रविवार को मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम रादुविवि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सहित दुनिया के विकास में इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदान है और रहेगा।

नवनिर्माण में इंजीनियर्स की महती भूमिका होती है। हमारी कोशिश है कि सकारात्मक चीजों को आगे ले जाएँ। मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में इंजीनियर्स की बेहतर क्षमताओं का उपयोग हो। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

इस उत्सव के अवसर पर नर्मदा तट ग्वारीघाट में सोमवार की शाम 6 बजे 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे, जिसमें आप भी सहभागी बनें।

इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी व इंजी. सूरज सिंह कुशवाहा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

Created On :   22 Jan 2024 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story