- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- न इंश्योरेंस का लाभ मिल पाया न ही...
जबलपुर: न इंश्योरेंस का लाभ मिल पाया न ही दी जा रही ब्याज सहित राशि
- बीमित ने कहा- हमारे साथ एसबीआई लाइफ एजेंट व अधिकारी द्वारा किया गया धोखा, की जाए कार्रवाई
- पीड़ित अब कोर्ट में बीमा कंपनी के विरुद्ध केस लगाने की तैयारी में है।
- बीमा कंपनी किसी भी तरह का सहयोग नहीं देती है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अनेक प्रकार के लुभावने दावे करके बीमा कंपनियों के एजेंट व अधिकारी आम लोगों से प्रीमियम लेते हैं और जब उन्हें जरूरत होती है तो बीमा कंपनी किसी भी तरह का सहयोग नहीं देती है।
ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश जबलपुर बिलहरी गिरजा विला सोसायटी निवासी सुशील अग्रवाल ने की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में एसबीआई लाइफ के एजेंट व अधिकारी आए और उन्होंने कहा कि आपको हमारी कंपनी बीमा का लाभ देने के साथ ही 11 साल बाद ढाई प्रतिशत ब्याज के साथ राशि वापस करेगी।
उन्होंने अपनी पत्नी प्रभा अग्रवाल के नाम पर एसबीआई लाइफ कंपनी फ्लेक्सी स्मार्ट इंश्योरेंस की पॉलिसी ली। पॉलिसी क्रमांक 56019341607 का प्रतिवर्ष प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं।
2.5 प्रतिशत ब्याज सहित राशि वापस करने का दावा किया गया था और साथ ही कहा गया था कि इलाज में मदद के साथ ही मौत होने पर पूरी राशि बीमा कंपनी की तरफ से दी जाएगी। बीमित का आरोप है कि बीमा कंपनी के द्वारा 11 साल बाद जो लाभ देने का वादा किया गया था उसका भुगतान नहीं किया और सारे दस्तावेज देने के बाद भी उन्हें मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
पीड़ित अब कोर्ट में बीमा कंपनी के विरुद्ध केस लगाने की तैयारी में है। वहीं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि परीक्षण कराकर जल्द नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   8 April 2024 3:10 PM IST