हेलमेट बिना पेट्रोल नहीं...आज से रहेगी सख्ती

Jabalpur News । बिना हेलमेट के अब पेट्रोल नहीं मिलेगा....। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को आदेश जारी कर जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल दिए जाने पर रोक लगा दी है। अब उन्हीं दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल मिलेगा जो हेलमेट लगाकर पंप में पहुंचेंगे। इस आदेश को मंगलवार से एक माह के लिए प्रभावी कर दिया गया है। बुधवार से इस पर सख्ती नजर आ सकती है। हालांकि शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिए जाने का बोर्ड लगा दिया गया है। इंदौर में इसे एक अगस्त से प्रभावी कर दिया गया है।

कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि तथा इनमें होने वाली क्षति को देखते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। हेलमेट लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाई जा सकती है।

महिने में 1 करोड़ लीटर की खपत-

जिले में पेट्रोल की प्रति माह खपता 10 हजार किलोलीटर (करीब 1 करोड़ लीटर) तक की है। जिले के कुल 198 फ्यूल पंपों में प्रति दिन की औसत खपत के हिसाब से देखा जाए तो यह आंकडा 3.33 लाख लीटर तक पहुंचता है। दूसरी तरफ इस आदेश से पेट्रोल पंप संचालकों में खलबली मच गई है। पंप संचालकों का मानना है कि अब पेट्रोल पंपों में विवाद की स्थिति निर्मित होगी। जाे काम पुलिस प्रशासन का उसे जबरन पेट्राेल पंप संचालकों पर थोपा जा रहा है।

नियमों का पालन करने तैयार मगर पुलिस संरक्षण जरूरी:

इस आदेश के बाद पेट्राेल पंप संचालकों में दहशत का माहौल बन गया है। पेट्रोल पंप संचालक असगर अली का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालक हमेशा से ही प्रशासन के नियमाें का सम्मान करते आए। इस नियम का भी पालन होगा और बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा, मगर इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनेगी। जैसा कि इंदौर में तो पंप कर्मियों से मारपीट तक की गई है। यहां भी इस तरह की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस संरक्षण देना भी आवश्यक है।

सुरक्षा मुहैया कराई जाए-

कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश का पूरी तरह से सम्मान करते हैं, क्योंकि बिना हेलमेट के पेट्रोल देने संबंधी आदेश लागू होने के बाद रोजाना विवाद की स्थिति निर्मित होगी। दरअसल हर व्यक्ति जरूरत होने पर ही पेट्रोल भरवाने के लिए आता है और उस दौरान उसे मना करना संभव नहीं होता है। विवाद से निपटने सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

-अखिलेश मेहता, अध्यक्ष जबलपुर पेट्रोल-डीजल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन

हेलमेट बिना किसी भी पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

-दीपक सक्सेना, कलेक्टर,


फैक्ट फाइल:- िजले में पेट्रोल पंप

- बीपीसीएल- 62

- एचपीसीएल- 42

- आईओसीएल-82

- निजी कंपनियों के पंप- 12

Created On :   6 Aug 2025 12:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story