जबलपुर: ट्रांसफाॅर्मर के नीचे चल रहे ओपन रेस्टाॅरेंट

ट्रांसफाॅर्मर के नीचे चल रहे ओपन रेस्टाॅरेंट
हादसे को बुलावा : सिविक सेंटर चौपाटी तिराहे पर सरेआम नियमों की अनदेखी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

ठेले और टपरे पर दुकान लगाने की बातें तो शहर में आम हो गई हैं, लेकिन सिविक सेंटर चौपाटी तिराहे पर सारे नियमों को ताक पर रखकर ओपन रेस्टाॅरेंट चलाए जा रहे हैं। सड़क पर मिनी ट्रक में रेस्टाॅरेंट का किचन है और फुटपाथ पर टेबिल-कुर्सी लगाकर भोजन परोसा जाता है। इन रेस्टाॅरेंट में आने वाले ग्राहक बीच सड़क तक गाड़ियाँ खड़ी करते हैं, जिसके कारण शाम होते ही जाम की स्थिति निर्मित होने लगती है। फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण करना तो अलग बात है, लेकिन इन ओपन रेस्टाॅरेंटों को हाई वोल्टेज ट्रांसफाॅर्मर से विद्युत कनेक्शन भी दे दिए गए हैं, जिसके कारण किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

सारे नियम ताक पर

सिविक सेंटर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है, यहाँ के गार्डन को हाल ही में इसी प्राेजेक्ट के तहत विकसित किया गया था। गार्डन के चारों तरफ व्यवस्थित पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ और आकर्षक लाइटिंग भी की गई है, लेकिन इस तरह के अतिक्रमणों की वजह से सारे नियमों की सरेआम अनदेखी की जा रही है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस लगातार सिविक सेंटर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है, लेकिन चौपाटी तिराहे की इस समस्या को नहीं सुलझाया जा रहा है।

Created On :   14 Sep 2023 9:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story