- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनियमितता के चलते प्लेटफॉर्म नंबर-6...
जबलपुर: अनियमितता के चलते प्लेटफॉर्म नंबर-6 का पार्किंग ठेका टर्मिनेट
- सतना की एक कंपनी को तीन साल के लिए पार्किंग सिस्टम सौंपा गया है
- शुक्रवार की देर रात से यह ठेका नई कंपनी के हवाले कर दिया गया है
- संचालित हो रहे वाहन पार्किंग में कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे ने मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-6 के बाहर संचालित हो रहा वाहन पार्किंग ठेका को अनियमितताओं के चलते टर्मिनेट कर दिया है। इतना ही नहीं शुक्रवार की देर रात से यह ठेका नई कंपनी के हवाले कर दिया गया है।
सतना स्टेशन पर वाहन पार्किंग ठेका संचालन करने वाली कंपनी अब यह काम करेगी। इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि पूर्व में यह ठेका दिल्ली की एक फर्म द्वारा संचालित किया जा रहा था मगर इनके द्वारा लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया।
इसके अलावा कई अनियमितताएँ भी सामने आ रही थीं, जिसके चलते इन्हें चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी किसी प्रकार का सुधार नहीं होने पर इसे टर्मिनेट कर दिया गया।
नए सिरे से आवंटन की प्रक्रिया अपनाई गई और अब सतना की एक कंपनी को तीन साल के लिए पार्किंग सिस्टम सौंपा गया है।
आए दिन हो रहे थे विवाद- बताया जाता है कि यहाँ संचालित हो रहे वाहन पार्किंग में कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी।
Created On :   3 Feb 2024 3:59 PM IST