- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीवर के गड्ढे खोदकर भरना भूल गए,...
जबलपुर: सीवर के गड्ढे खोदकर भरना भूल गए, लोग परेशान
- धनवंतरी नगर और सुभाष नगर मड़फैया के हाल, नगर निगम की लापरवाही
- शिकायत के बाद भी सीवर लाइन के गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है।
- पिछले महीने निगमायुक्त ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए थे कि सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का री-स्टोरेशन किया जाए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। धनवंतरी नगर और सुभाष नगर मड़फैया में सीवर लाइन की खुदाई में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ पर सीवर लाइन डालने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे गए, लेकिन गड्ढों को अभी तक भरा नहीं गया है।
गड्ढों के कारण यहाँ रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके साथ ही हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। शिकायत के बाद भी सीवर लाइन के गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि धनवंतरी नगर और सुभाष नगर मड़फैया में पिछले एक साल से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। सीवर लाइन के लिए जगह-जगह गड्ढे खोदे। गड्ढों में सीवर लाइन डाल दी गई, लेकिन अभी तक कई जगह गड्ढों को नहीं भरा गया है।
गड्ढों के कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि सीवर लाइन के गड्ढों के कारण दुर्घटना होने का खतरा बढ़ रहा है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों को गड्ढे भरने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
निर्देश जारी कर भूल जाते हैं अधिकारी
पिछले महीने निगमायुक्त ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए थे कि सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का री-स्टोरेशन किया जाए। इसके बाद भी री-स्टोरेशन का काम नहीं किया जा रहा है। इसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी निर्देश जारी करने के बाद भूल जाते हैं। कभी भी मौके पर जाकर निरीक्षण नहीं करते हैं। इसके कारण ठेकेदारों को मनमानी की छूट मिली हुई है।
सड़कों का नहीं कर रहे री-स्टोरेशन
क्षेत्रीय पार्षद जीतू कटारे का कहना है कि सीवर लाइन की ठेके की शर्त पर स्पष्ट लिखा है कि सड़क को खोदकर सीवर लाइन डालने के बाद सड़क का री-स्टोरेशन किया जाएगा। धनवंतरी नगर, गंगा नगर, नवनिवेश कॉलोनी, सुभाष नगर मड़फैया में सीवर लाइन डालने के बाद री-स्टोरेशन का काम नहीं किया गया है।
सड़क के गड्ढे में मिट्टी भर दी गई है। अब हालत यह है कि सड़क की मिट्टी धँसने लगी है। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन री-स्टोरेशन का काम नहीं किया जा रहा है।
सीवर लाइन का काम कर रहे सभी ठेकेदारों को सड़क का री-स्टोरेशन करने का निर्देश दिया गया है। जिन जगहों पर सड़क के री-स्टोरेशन का काम नहीं हो रहा है, वहाँ पर जल्द ही काम कराया जाएगा।
-कमलेश श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री
Created On :   8 April 2024 3:29 PM IST