जबलपुर: ईटीपीबीएस से 1834 सर्विस वोटर्स को डाक मतपत्र जारी

ईटीपीबीएस से 1834 सर्विस वोटर्स को डाक मतपत्र जारी
  • सैनिकों के लिए होती है यह व्यवस्था, मत देकर स्पीड पोस्ट से आरओ को भेज सकेंगे
  • डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान, आवेदन कल से
  • निर्वाचन कार्य में उनकी ड्यूटी भी जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कराने लगाई गई है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटर्स को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की सुविधा देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के 1 हजार 834 सर्विस वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र जारी किये गये हैं।

इनमें बरगी विधानसभा क्षेत्र के 92, पाटन के 193, पूर्व के 213, उत्तर के 92, कैंट के 586, पश्चिम के 227, पनागर के 213 एवं सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 210 सर्विस वोटर शामिल हैं। सर्विस वोटर्स की श्रेणी में सेना, सीमा सुरक्षा बल अथवा सीमा पर तैनात अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सर्विस वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट उनके यूनिट ऑफिस, रिकार्ड ऑफिस अथवा कमांडेंट के माध्यम से उपलब्ध होंगे। यूनिट अथवा कमाण्ड ऑफिस से ई-बैलेट पेपर गोपनीय पिन नम्बर और पासवर्ड से डाउनलोड किये जा सकेंगे।

सर्विस वोटर्स इन मतपत्रों पर अपना मत अंकित कर स्पीड पोस्ट से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को भेज सकेंगे। सर्विस वोटर्स के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा निःशुल्क रहेगी।

सिंगल विंडो की व्यवस्था

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दल और उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की अनुमतियाँ प्रदान करने के लिए कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 8 में सिंगल विंडो प्रकोष्ठ की व्यवस्था की गई है। इनमें जुलूस, आमसभा, लाउडस्पीकर एवं वाहन संबंधी तथा अन्य अनुमतियाँ प्राप्त करने की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया है।

डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान, आवेदन कल से

निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के अलावा डाक मतपत्र के माध्यम से भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ऐसे कर्मचारी-अधिकारी जो जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के ही मतदाता हैं तथा उन्हें जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में ही चुनाव कराने तैनात किया गया है, वे अपनी तैनाती वाले मतदान केंद्र पर निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र ईडीसी के माध्यम से वोट डाल सकेंगे।

इस हेतु इन चुनाव कर्मियों से प्रशिक्षण के दौरान फाॅर्म 12-क प्राप्त किये जा चुके हैं लेकिन ऐसे कर्मचारी जो मण्डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी एवं शहडोल लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और जबलपुर जिले में शासकीय सेवा कर रहे हैं।

निर्वाचन कार्य में उनकी ड्यूटी भी जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कराने लगाई गई है और इस वजह से वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालने नहीं जा सकेंगे, उन्हें डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जायेगी।

निर्वाचन कार्यालय ने ऐसे सभी कर्मचारियों से डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्राप्त करने 3 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच राइट टाउन स्थित मानस भवन में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Created On :   2 April 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story