जंगल में उतारी जा रही थी कच्ची शराब

पुलिस टीम ने छापा मारा, भट्टी नष्ट कर अवैध शराब पकड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धरमपुरा के जंगल में अवैध शराब बनाई जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामारी कर अवैध शराब बनाने के उपयोग में लाई जा रही भट्टी नष्ट कर आरोपी के कब्जे से कच्ची शराब जब्त की। इसी तरह पाटन पुलिस ने दो स्थानों पर छापामारी कर कच्ची शराब जब्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धरमपुरा के जंगल में कच्चे मार्ग पर धुआँ उठ रहा है। वहाँ पर गाँव का सुखई भूमिया नामक व्यक्ति कच्ची शराब उतार रहा है। पुलिस ने तत्काल छापामारी की तो पुलिस को देख सुखई ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकड़ा लिया एवं मौके पर प्लास्टिक के चार नग कुप्पे, शराब बनाने की भट्टी, स्टील की टंकी एवं बर्तन रखे हुए थे। पुलिस ने भट्टी नष्ट कर बाकी सामान व कुप्पियों में भरकर रखी गई करीब 60 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आरोपी सुखई के खिलाफ मामला दर्ज किया। पाटन पुलिस ने ग्राम कोनीकला निवासी राम िखलावन बर्मन को पकड़कर उसके घर की बाड़ी में छिपा कर रखी गई 30 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। इसी तरह ग्राम हरदुआ में परसराम मल्लाह से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।

Created On :   29 Aug 2023 6:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story