बिजली कर्मचारियों की शंकाओं का किया समाधान

बिजली कर्मचारियों की शंकाओं का किया समाधान
एकीकृत मानव संसाधन कार्यक्रम प्रारंभ किया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपनी कार्यालयीन प्रक्रियाओं में नवाचार करते हुये पूरे प्रदेश में अपने कार्यालयों के लिये एकीकृत मानव संसाधन कार्यक्रम प्रारंभ किया है। मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन आरके खंडेलवाल ने बताया कि इसी के तहत प्रदेशभर के एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को मुख्यालय जबलपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय से विभिन्न विभागों के कार्मिक दौरा कर मानव संसाधन से संबंधित उनकी समस्याओं का समाधान एक ही जगह करेंगे। इस सबंध में भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन अनेक समस्याओं का त्वरित निदान हुआ। जिनके लिये कार्मिकों को मुख्यालय जबलपुर आना पड़ता।

Created On :   19 Jun 2023 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story