जबलपुर: चार महीने पहले बनी सड़कें खस्ताहाल

चार महीने पहले बनी सड़कें खस्ताहाल
  • बिलहरी स्थित गाेपालपुरम से लगी कई काॅलोनियों के नागरिक परेशान
  • कई जगहों पर सीवर लाइन के चेम्बर भी खुले पड़े हुए हैं।
  • कई बार पीएचई व नगर निगम में सुधार के लिए लोगों ने शिकायतें कीं, लेकिन आज तक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मंडला रोड बिलहरी स्थित गोपालपुरम इलाके में चार माह पूर्व बनाई गई सड़कें अब पैदल चलने लायक नहीं बची हैं। गोपालपुरम में कई काॅलोनियाँ हैं, जहाँ रहने वाले हजारों लोग प्रतिदिन जर्जर सड़कों के बीच आवागमन करने को मजबूर हैं।

लाेगों का आरोप है कि यहाँ सिर्फ जर्जर सड़कें ही नहीं, बल्कि पानी के लीकेज और साफ-सफाई व्यवस्था भी ठप्प हो चुकी है, जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट और तरह-तरह की बीमारियाँ फैल रही हैं। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार इस मामले में आए दिन नगर निगम में शिकायतें भी की जाती हैं, लेकिन सुधार के लिए आज तक कोई नहीं आया।

पानी की टंकी का लीकेज नहीं सुधारा

गोपालपुर की काॅलोनियों में पानी सप्लाई के लिए बड़ी पानी की टंकी बनाई गई थी लेकिन देखरेख के अभाव में टंकी में बड़ा लीकेज आ गया, जिसके कारण आसपास के एरिया में हमेशा कीचड़ फैला रहता है जिसकी वजह से यहाँ से गुजरने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ आम वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई बार पीएचई व नगर निगम में सुधार के लिए लोगों ने शिकायतें कीं, लेकिन आज तक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

सीवर लाइन के खुले पड़े चेम्बर

गोपालपुरम में सड़क बनने के बाद सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ था, लाइन को घरों से जोड़ने के लिए सड़कों पर जगह-जगह खुदाई हुई थी, जिन्हें काम पूरा होने के बाद जस का तस छोड़ दिया गया। इसी तरह कई जगहों पर सीवर लाइन के चेम्बर भी खुले पड़े हुए हैं।

Created On :   14 March 2024 12:40 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story