जमीन नाम पर होते ही बेटों ने पिता से फेर लिया था मुँह, एसडीएम ने दिलाया न्याय

जमीन फिर से पिता के नाम होगी दर्ज, बेटों ने परेशान किया तो जाएँगे जेल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सालीवाड़ा बरगी निवासी एक 76 वर्षीय पिता को बेटों ने कुछ साल पहले यह कहा कि अब आपकी उम्र अधिक हो गई है इसलिए जमीन हमारे नाम पर कर दो। हम जीवन भर आपकी सेवा करेंगे। बुजुर्ग पिता ने भी सोचा की बेटे सही कह रहे हैं और उसने अपनी लगभग डेढ़ एकड़ कीमती जमीन दोनों बेटों के नाम पर कर दी। जमीन नाम पर होते ही बेटों बुजुर्ग को खाने तक के लिए मोहताज कर दिया। इसके बाद वे एसडीएम कोर्ट पहुँचे। पीठासीन अधिकारी अधिकरण एवं अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर पीके सेनगुप्ता की न्यायालय में बरगी सालीवाड़ा के दौलत सिंह पिता स्व. हीरा सिंह ने मामला दाखिल किया कि उनकी सालीवाड़ा बरगी में करीब डेढ़ एकड़ भूमि थी। इसे उन्होंने 2019 में रजिस्टर्ड विक्रय नामा के जरिए दो पुत्रों चंदन सिंह और रघुनंदन सिंह के नाम इस शर्त के साथ कर दिया कि बेटे उनका भरण-पोषण एवं उनकी चिकित्सा आदि करेंगे। इसके बाद पुत्रों ने उनकी देखभाल बंद कर दी। दौलत सिंह को इस दौरान 3 अटैक आए लेकिन पुत्रों की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। एसडीएम कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई की और भूमि खसरा नम्बर 146 रकबा 0.4000 तथा खसरा नम्बर 147 का रकबा 0.2200 हेक्टेयर का अंतरण शून्य घोषित कर बरगी के नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे आवेदक के नाम पर उक्त दोनों खसरों की भूमि दर्ज कर कब्जा भी दिलाएँ। यह भी आदेश दिए गए हैं कि यदि दोनों बेटों ने आदेश का पालन नहीं किया तो वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 के तहत उन्हें एक माह के कारावास से दंडित करने वारंट जारी किया जाए।

Created On :   6 Jun 2023 11:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story