- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोहरे के कारण यूपी-बिहार से आने...
जबलपुर: कोहरे के कारण यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनें 4 से 13 घंटे तक लेट
- तीन घंटे के ब्लॉक से घंटों देरी से रवाना हुईं ट्रेनें
- सूचना नहीं मिलने के कारण यात्री प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार करते रहे
- यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अचानक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने और उसकी सूचना समय पर नहीं दिए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को ऐसी ही एक समस्या से यात्रियों का सामना हुआ। मंडल के अधिकारियों द्वारा सिहोरा में चल रहे आरओबी निर्माण में गार्डर लॉन्चिंग कार्य के चलते तीन घंटे का ब्लाॅक लिया गया जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और सूचना नहीं मिलने के कारण यात्री प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन का इंतजार करते रहे।
आश्चर्य की बात तो यह है कि स्टेशन पहुँचने के बाद भी यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं मिल रही थी कि ट्रेन कब आएगी और अधिकारी भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे थे।
आरओबी के गार्डर कार्य से प्रभावित हुआ मार्ग
बताया जाता है कि जबलपुर मुख्य स्टेशन के करीब सिहोरा स्टेशन के समीप आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य में गार्डर लाॅन्चिंग का कार्य किया जाना था जिसके चलते दाेपहर के वक्त तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया था।
इस ब्लॉक के चलते सिहोरा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें घंटों देरी से चल रही थीं। बताया जाता है कि इस कार्य के चलते कटनी से ही ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई जिससे ट्रेनें ढाई से तीन घंटे देरी से जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुँचीं। इससे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया जाता है कि मेगा ब्लॉक के चलते दानापुर-उदना एक्सप्रेस ढाई घंटे, संघमित्रा एक्सप्रेस तीन घंटे, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे देरी से मुख्य स्टेशन पहुँची, जिससे जबलपुर स्टेशन पर यात्री ढाई से तीन घंटे इंतजार करते रहे और ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से रवाना हुईं।
कोहरे से 13 घंटे देरी से पहुँची ट्रेन
भारी कोहरे के कारण बिहार-यूपी से आने वाली ट्रेनें 4 से 13 घंटे की देरी से जबलपुर पहुँच रही हैं। बताया जाता है कि सोमवार को भी ट्रेनाें की लेट-लतीफी का दौर जारी रहा।
इस रूट से आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस एक या दो नहीं, बल्कि 13 घंटे देरी से जबलपुर स्टेशन पहुँची, वहीं दिल्ली से रीवा जाने वाली रीवा सुपरफास्ट भी करीब 10 घंटे लेट रही। इसके अलावा पवन एक्सप्रेस 4 घंटे और श्रीधाम एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से पहुँची। बताया जाता है इस रूट की अन्य ट्रेनें भी लगातार देरी से चल रही हैं।
Created On :   23 Jan 2024 7:29 PM IST