आदिवासी की फसल को ट्रैक्टर से रौंदा, झोपड़ी जलाई

आदिवासी की फसल को ट्रैक्टर से रौंदा, झोपड़ी जलाई
मामूली विवाद पर कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा की घटना, आरोपियोंं पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा में मामूली विवाद पर मंगलवार को दबंगों ने आदिवासी परिवार के खेत में लगी फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर बरबाद कर दिया। इसके बाद खेत में बनी झोपड़ी जला दी। इस घटना के बाद पीडि़त परिवार को धमकाया जा रहा था। धमकी से भयभीत पीडि़त परिवार ने ग्रामीणों के साथ गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई की माँग की।

इस संबंध में ग्राम सकरा निवासी आदिवासी विनोद ठाकुर ने बताया कि गाँव के पास ही उसका खेत है और खेत से लगी हुई झोपड़ी है। मंगलवार को वह किसी काम से गया था, तभी गाँव का सूर्यभान पटेल ट्रैक्टर लेकर पहुँचा और खेत से होकर दूसरी तरफ जाने लगा। उसे देख झोपड़ी में मौजूद विनोद की माँ ने उसे रोका तो वह आक्रोशित हो गया और उसने सूचना देकर राघवेंद्र पटेल और मलखान पटेल को बुला लिया। मौके पर विवाद होने पर तीनों ने विनोद की माँ एवं चाची से मारपीट की। वहीं इस बीच विनोद पहुँचा और उसने विरोध किया तो उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट के बाद तीनों ने मिलकर ट्रैक्टर से रौंदकर पूरी फसल बरबाद कर दी, फिर झोपड़ी में आग लगा दी। इस मामले में विनोद की रिपोर्ट पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, वहीं दूसरे पक्ष से सूर्यभान की रिपोर्ट पर विनोद व अन्य पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। पीडि़त परिवार द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की गयी। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने पीडि़त परिवार से चर्चा कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Created On :   22 Feb 2024 5:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story