गुणवत्ताहीन सड़क बनाने वाले ठेकेदार के बीस लाख रोके

गुणवत्ताहीन सड़क बनाने वाले ठेकेदार के बीस लाख रोके
रोकी गई राशि से फिर कराया जाएगा सड़क निर्माण नागरिकों की शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्मार्ट सिटी ने गोलबाजार में गुणवत्ताहीन सीमेंट सड़क का निर्माण करने पर ठेकेदार का 20 लाख रुपए का बिल रोक लिया है। रोकी गई राशि से फिर से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह कार्रवाई क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत के बाद की गई है। स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि भाषा एसोसिएट्स द्वारा गोलबाजार में चारों तरफ सीमेंट सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जामदार हाॅस्पिटल तिराहा, रानीताल चौक से शहीद स्मारक मुख्य मार्ग की सड़क गुणवत्ताहीन और अमानक है। निरीक्षण के उपरांत निर्णय लिया गया है कि अमानक सड़क को तोड़कर फिर से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ठेकेदार का 20 लाख रुपए का बिल रोका गया है।

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी द्वारा गोलबाजार के चारों तरफ व उसकी 9 कनेक्टिंग सड़कों और उसके किनारे नालियों का निर्माण कराया गया है। इसमें 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। काम की शुरूआत से ही लोग इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। लोगों का आरोप है कि इस पर उस समय ध्यान नहीं दिया गया। यदि नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाती तो, ये हालात नहीं बन पाते।

Created On :   30 May 2023 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story