जबलपुर: ऑटोमोबाइल एण्ड डिफेंस सेक्टर के लिए शहर में होगा वेंडर कॉन्क्लेव

ऑटोमोबाइल एण्ड डिफेंस सेक्टर के लिए शहर में होगा वेंडर कॉन्क्लेव
कार्यक्रम 22 को, जबलपुर सहित नागपुर, भोपाल, इंदौर व कटनी के उद्यमी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

एमपी इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. (एमपीआईडीसी) एवं व्हीकल फैक्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में 22 सितंबर को वेंडर कॉन्क्लेव फॉर ऑटोमोबाइल एण्ड डिफेंस सेक्टर का आयोजन सुबह 10 बजे से होटल विजन महल तिलहरी में किया जाएगा। कार्यक्रम में जबलपुर, भोपाल, नागपुर, इंदौर व कटनी सहित अन्य शहरों के उद्यमी शामिल होंगे।

कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी लि. क्षेत्रीय कार्यालय सृष्टि प्रजापति ने बताया कि बदलते परिवेश एवं भारत सरकार की रक्षा उत्पादन की नीति में आए खुलेपन को दृष्टिगत रखते हुए व्हीकल फैक्ट्री द्वारा भारतीय सेना हेतु अन्य उत्पादों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ अपने वर्तमान उत्पादों में नवीन तकनीकों के इस्तेमाल तथा उनको आधुनिक बनाने का प्रयास कर रही है। व्हीकल फैक्ट्री उनके द्वारा उत्पादित मिलिट्री रोड कैरियर्स एवं माइन्स प्रोटेक्शन व्हीकल का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है। व्हीकल फैक्ट्री को इन सभी उत्पादों के लिए बहुत सारे कलपुर्जे एवं वेंडर की आवश्यकता होती है।

Created On :   20 Sep 2023 7:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story