पत्नी का नाम काट दिया, प्रीमियम राशि भी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नहीं कर रही वापस

पत्नी का नाम काट दिया, प्रीमियम राशि भी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी नहीं कर रही वापस
बीमित का आरोप: ब्रांच मैनेजर से लेकर अधिकारी तक कर रहे गुमराह

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

क्लेम देने से पीछे हटने वाली बीमा कंपनियाँ अब प्रीमियम की राशि भी हड़पने में पीछे नहीं हैं। पॉलिसी करने के कुछ देर बाद नाम काटा जा रहा है पर शेष राशि प्रीमियम की वापस नहीं की जा रही है। बीमित कंपनी के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश जबलपुर बड़ा फुहारा खोवा मंडी निवासी राकेश गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि दो माह पहले स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ था। पॉलिसी के तुरंत बाद बीमा कंपनी ने राकेश की पत्नी का नाम अलग कर दिया। राकेश ने कारण पूछा तो जिम्मेदारों ने कहा कि बीमारी के कारण नाम अलग किया गया और शेष राशि प्रीमियम की शाम को वापस आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। बीमित का आरोप है कि महीनों गुजर जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने शेष राशि प्रीमियम की एकाउंट में वापस नहीं की। पीड़ित का कहना है कि वह स्टार हेल्थ की पॉलिसी क्रमांक 11240310926500 की शेष राशि प्रीमियम की वापस करने के लिए ब्रांच मैनेजर से भी मिला पर उनके द्वारा किसी भी तरह की मदद नहीं की गई। कंपनी के टोल फ्री नंबर में लगातार संपर्क किया जा रहा है पर वहाँ से भी गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। बीमित का कहना है कि अब वह परेशान हो चुका है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाएगा। वहीं इस मामले में बीमा कंपनी द्वारा पक्ष नहीं दिया जा रहा है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

Created On :   11 Aug 2023 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story