योग दिवस : राष्ट्रीय आयोजन में नया कीर्तिमान बनाएगा शहर

योग दिवस : राष्ट्रीय आयोजन में नया कीर्तिमान बनाएगा शहर
कलेक्टर ने कॉन्फ्रेंस में कहा- पूरे देश की नजर रहेगी हम पर

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सदर के गैरिसन मैदान में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होगा। इसमें अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। प्रयास यह है कि इस आयोजन में नया कीर्तिमान स्थापित किया जाए और हम इसमें सफल भी होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आगामी 10 जून को होने वाले आयोजन की तैयारियाँ भी जारी हैं। उपरोक्त जानकारी सोमवार को आयाेजित पत्रकारवार्ता में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने दी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह और अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी मौजूद थीं। श्री सुमन ने बताया कि इस आयोजन के लिए स्कूल, कॉलेज सहित 571 योग संस्थानों के 1109 प्रशिक्षकों की देखरेख में 83 हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थियों में से 15 से 20 हजार का चयन होगा।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखाे कमाओ योजना के तहत पंजीकृत औद्योगिक संस्थानाें में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके तहत 18 से 29 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें स्टायपेंड भी मिलेगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के 10 से 31 मई तक आयोजित किये गये दूसरे चरण में जिले ने अविवादित नामांतरण के आवेदनों का निराकरण करने में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय करने के 3 हजार 719 आवेदनों का निराकरण कर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा है।

Created On :   6 Jun 2023 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story