- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिंगल और कपल रास की रिहर्सल हुई...
भास्कर गरबा वर्कशॉप-2025: सिंगल और कपल रास की रिहर्सल हुई कम्प्लीट

- आरती का अभ्यास जारी, तीन ताली पर थिरकाए कदम
- एक्सपर्ट ने बताया कि आज प्रतिभागियों काे बताया जाएगा कि ग्राउंड में गरबा की शुरुआत कैसे की जाएगी।
Jabalpur News: डांडिया की खनक से गूंज रहा है परिसर। एक से बढ़कर एक स्टेप की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं प्रतिभागी। सिंगल रास, कपल रास की रिहर्सल कम्प्लीट हाे चुकी है, वहीं बुधवार से तीन ताली की शुरुआत हुई। यह नजारा सिविक सेंटर विशम्भर भवन स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जारी भास्कर गरबा वर्कशॉप में देखने मिल रहा है। जहां प्रतिभागियों का जाेश भी देखते ही बन रहा है।
मिलेंगे ग्राउंड रिहर्सल के टिप्स
अब तक प्रतिभागियाें ने जितने भी गरबे के स्टेप्स सीखे हैं, उनकी रिहर्सल आज एक साथ होगी। प्रतिभागियों ने 7 स्टेप की प्रैक्टिस भी की, जिसमें हाथाें के मूमेंट खास रहे। गरबा में गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के शैलेष शिकारी और जतिन जैसर की टीम प्रशिक्षण दे रही है। एक्सपर्ट ने बताया कि आज प्रतिभागियों काे बताया जाएगा कि ग्राउंड में गरबा की शुरुआत कैसे की जाएगी।
Created On :   18 Sept 2025 4:34 PM IST