- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- खामगाँव
- /
- विशेष कार्रवाई में माथनी के तीन...
Khamgaon News: विशेष कार्रवाई में माथनी के तीन गोदामों पर छापा, 500 क्विंटल राशन गेहूं-चावल जब्त

- खामगांव क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की विशेष कार्रवाई
- गोदामों पर छापा, 500 क्विंटल राशन गेहूं-चावल जब्त किया
Khamgaon News. खामगांव के समीप स्थित माथनी गांव के तीन गोदामों पर शनिवार, 18 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के विशेष दस्ते ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान करीब 500 क्विंटल राशन का गेहूं और चावल जब्त किया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोदामों में बड़ी मात्रा में सरकारी राशन का भंडारण होने की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रेणिक लोढ़ा को मिली थी। उनके निर्देश पर विशेष दस्ते ने छापा मारा और यह कार्रवाई की।
यह भी पढ़े -महाराष्ट्र डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरुपयोग कर बनाई जा रही थी फर्जी पैथोलॉजी रिपोर्ट तैयार, चार पर केस दर्ज
जांच के दौरान आपूर्ति विभाग के प्रभारी निरीक्षण अधिकारी संतोष बावणे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि बरामद किया गया अनाज राशन का है। प्राथमिक जांच में यह अनाज मोसिन खान नामक व्यापारी का बताया जा रहा है। मामले की जांच संबंधित अधिकारी के मार्गदर्शन में जारी है।
Created On :   19 Oct 2025 9:06 PM IST