खेल: आयोजित कबड्डी स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की टीम रही विजेता

आयोजित कबड्डी स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की टीम रही विजेता
  • कबड्डी स्पर्धा का आयोजन
  • उत्तर प्रदेश की टीम ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, खामगांव। तहसील के शहापुर के ग्रामवासियों की ओर से कबड्डी स्पर्धा के खुले मुकाबलों का आयोजन किया गया था। इस मुकाबले का उद्घाटन पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा के हाथों किया गया, कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर प्रल्हाद तराले एवं प्रमुख उपस्थिति में खामगांव कृषि उपज बाजार समिति के सभापति सुभाष पेसाडे, कृउबास के संचालक शांताराम पाटेखेडे, बाजार समिति के संचालक प्रमोद चिंचोलकार, पूर्व जिप सदस्य श्रीकृष्ण धोटे, कृउबास के माजी मुख्य प्रशासक डा.सदानंद धनोकार, खामगांव पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति चैतन्य पाटील, शिलवंत बावस्कर, मनोहर बदरके, शिवाजी खंडारे, एकनाथ तिजारे, प्रल्हाद तेलगोडे, रामेश्वर चतरकार, पवन पवार, गणेश भुसारी, शिलवंत गवई, सुखनंदन तिडके, चरणराज तिडके, संजय तिडगे, संजय गवई आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस समय पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा ने छत्रपति शिवाजी महाराज, भारतरत्न डा बाबासाहब आंबेडकर, भगवात गौतम बुध्द के पुतले को माल्यार्पण कर अभिवादन किया। इस स्पर्धा का प्रथम पारितोषिक ३१ हजार रूपए पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा की ओर से था, तो व्दितीय पारितोषिक २१ हजार रूपए कृउबास के पूर्व मुख्य प्रशासक डा सदानंद धनोकार व्दारा तृतीय पारितोषिक ११ हजार रूपए पूर्व पंचायत समिति उपसभापति चैतन्य पाटिल व्दारा तो चौथा पारितोषिक ५ हजार रूपए कृउबास के संचालक शांताराम पाटेखेडे व्दारा उसी तरह पांचवा पारितोषिक ३ हजार रूपए कृउबा समिति के सभापति सुभाष पेसोडे व्दारा दिया गया। इस स्पर्धा में ७२ टिम शामिल हुए थे, तो अंतिम मुकाबला उत्तर प्रदेश संघ तथा वाशिम कबड्डी इन दो टिमों के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश कबड्डी टिम ने जीत हासिल की, तो विदर्भ कबड्डी टिम उपविजेता ठहरी, तो स्पर्धा में स्व.गोपाीनाथ मुंडे कबड्डी संघ बीड तीसरा, सेवनस्टार कबड्डी संघ उगवा चतुर्थ, तो विदर्भ कबड्डी संघ अंबाशी ने पांचवे क्रमांक पारितोषिक प्राप्त किया।

यह कबड्डी स्पर्धा सफल करने के लिए चरणदास तिडके, अक्षय बदरके,गौरव वाडेकर, शिलवंत बावस्कार, साहिल मानकर, विशाल अडकने, पंकज ढोले, गजानन तिजारे, विठ्ठल मेतकर, प्रतिक वाडेकर, गौरव बदरके, अभिषेक ताले, विठ्ठल कारंजकर, दत्ता कुचर, प्रज्वल विटे, रोहित तिडके, गणेश ताले, आतिश पलसकार, उत्तम तिडके, मनोहर बदरके, लक्ष्मण गवई, विश्वनाथ तिजारे, जितेंद्र गवई, नागेश बदरके समेत शहापुर के ग्रामवासियों ने प्रयास किए।

Created On :   2 Jan 2024 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story