- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएमजीएसवाई - हरित तकनीक से 1,66,...
New Delhi News: पीएमजीएसवाई - हरित तकनीक से 1,66, 694 किमी सड़क निर्माण को दी गई मंजूरी

- लगभग 1,66, 694 किलोमीटर सड़क कार्यों को मंजूरी दी गई
- शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख और भाऊसाहेब वाकचौरे के पूछे गए सवाल का लिखित जवाब
New Delhi News. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत नई/हरित प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए लगभग 1,66, 694 किलोमीटर सड़क कार्यों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 1,24, 688 किलोमीटर का सड़क कार्य पूरा हो चुका है। लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने यह जानकारी दी। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख और भाऊसाहेब वाकचौरे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के सुधार और निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई नामक एक विशिष्ट योजना दिसंबर 2000 में शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क रहित बसाहटों को बारहमासी सड़क संपर्क प्रदान करना है, जिससे सामाजिक और आर्थिक सेवाओं तक पहुंच बढ़े और ग्रामीण निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो।
पासवान ने बताया कि पीएमजीएसवाई में नई/हरित प्रौद्योगिकी सड़कों के निर्माण की लागत को कम करने के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक और नगरपालिका अपशिष्टों के निपटान को भी प्रभावी ढंग से संभव बनाती है. जिससे न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकेगा, बल्कि नवीन खनन सामग्री के उपयोग को भी प्रभावी ढंग से संरक्षित किया जा सकेगा। इससे कार्य निष्पादन क्षमता भी बढ़ेगी और निर्माण अवधि भी कम होगी।
Created On :   12 Aug 2025 9:26 PM IST