निकाय चुनाव: जिले में 9 स्थानों पर स्थगित, नए चुनाव कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को होगा मतदान

जिले में 9 स्थानों पर स्थगित, नए चुनाव कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को होगा मतदान
  • पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुटीं
  • नए चुनाव कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को होगा मतदान

Nagpur News. नगर परिषद व नगर पंचायत के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की न्यायालय में अपील के कारण राज्य चुनाव आयोग ने विविध स्थानों पर चुनाव स्थगित किया है। इनमें नागपुर जिले से 9 सीटों का समावेश है। नए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इन सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। 21 दिसंबर को मतगणना होगी। रामटेक नगर परिषद में प्रभाग 6 अ, कामठी नगर परिषद में प्रभाग 17 ब, प्रभाग 10 अ, प्रभाग 11 ब , नरखेड़ नगर परिषद में प्रभाग 2 ब, प्रभाग 5 ब व प्रभाग 7 अ एवं कोंढाली नगर पंचायत में प्रभाग 8 व प्रभाग 16 के लिए चुनाव स्थगित किए गए हैं। जिले में 15 नगर परिषद व 12 नगर पंचायत हैं। नगर परिषद व नगर पंचायत की जिन सीटों के लिए चुनाव स्थगित किया गया है, उन्हें छोड़कर शेष सीटों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होगा।


सबसे अधिक कामठी में हलचल

कामठी व नरखेड़ नगर परिषद में 3-3 सीटाें के लिए चुनाव स्थगित किए हैं। इनमें सबसे अधिक हलचल कामठी में है। इस नगर परिषद के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों में घमासान है। भाजपा पहली बार कामठी में नगराध्यक्ष पाने को भरोसा व्यक्त कर रही है। भाजपा के सहयोगी रहे बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच ने भी अलग से दमदारी दिखाई है। उधर कांग्रेस व राकांपा अजित की ओर से भी जनसंपर्क में काफी ताकत दिखाई गई है। कोंढाली नगर पंचायत के लिए पहली बार चुनाव हो रहा है। नरखेड़ में स्थानीय पैनल आगे रहा है। इस बार प्रमुख दल दमदारी दिखा रहे हैं।

स्थगित सीटों के लिए नया चुनाव कार्यक्रम

  • 4 दिसंबर 2025 - जिलाधिकारी चुनाव कार्यक्रम घोषित करेंगे अर्थात आचार संहिता लागू होगी।
  • 10 दिसंबर - दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि।
  • 11 दिसंबर - चुनाव चिह्न निर्धारण व उम्मीदवारों के नामों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
  • 20 दिसंबर - सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान।
  • 21 दिसंबर - सुबह 10 बजे मतगणना

Created On :   1 Dec 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story