Nagpur News: कुलगुरु के लिए 4 के हुए इंटरव्यू, घोषणा नहीं, 5 उम्मीदवारों में एक अनुपस्थित

कुलगुरु के लिए 4 के हुए इंटरव्यू, घोषणा नहीं, 5 उम्मीदवारों में एक अनुपस्थित
  • 5 उम्मीदवारों में एक अनुपस्थित
  • 3 महीने पहले शुरू हुई थी प्रक्रिया
  • इनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा

Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की नियुक्ति की पिछले दो महीने से लटकी प्रक्रिया आखिरकार रविवार को अंतिम चरण में पहुंच गई। राज्यपाल के सामने पांच में से चार उम्मीदवारों के इंटरव्यू हो गए, लेकिन अभी तक कुलगुरु के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। नतीजतन विवि परिसर में यही चर्चा है कि आखिर कुलगुरु कौन बनेगा? इन अंतिम पांच उम्मीदवारों में दत्ता मेघे संस्थान की तकनीकी निदेशक डॉ. मनाली क्षीरसागर, निवृत्त प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. सुभाष कोंडावार, श्री शिवाजी एजुकेशन सोसाइटी अमरावती की डॉ. स्मिता देशमुख, छत्रपति संभाजी नगर के डॉ. सतीश पाटील और आईआईटी रुड़की के प्रो. उदय प्रताप सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़े -डॉ. भागवत ने कहा - भारत में एकता में ही विविधता है, श्री ज्ञानेश्वरी के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन

5 उम्मीदवारों में एक अनुपस्थित

कुलगुरु चयन प्रक्रिया तीन महीने पहले शुरू हुई थी। 26 आवेदकों के प्राथमिक इंटरव्यू के बाद 5 नामों की सूची अक्टूबर के पहले सप्ताह में तैयार हुई थी। उस वक्त से ही इन 5 नामों को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे थे, लेकिन राज्यपाल कार्यालय की ओर से कोई हलचल नहीं दिखी। वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल का प्रभार गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के पास है। 30 नवंबर को उन्होंने 4 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। इंटरव्यू के तुरंत बाद नाम घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन रविवार शाम तक घोषणा नहीं हुई, जिससे फिर उत्सुकता बढ़ गई है।

राज्यपाल ने रविवार को जिन 4 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए, उनमें डॉ. क्षीरसागर, डॉ. कोंडावार, डॉ. देशमुख और डॉ. पाटील शामिल थे। आईआईटी रुड़की के प्रो. उदय प्रताप सिंह इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे। इंटरव्यू देने वाले इन उम्मीदवारों में डॉ. क्षीरसागर और डॉ. कोंडावार के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है। विवि परिसर में मांग उठ रही है कि कुलगुरु स्थानीय उम्मीदवार ही बनाया जाए। एनएसयूआई ने भी महिला कुलगुरु नियुक्त करने की मांग की है।

Created On :   1 Dec 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story