- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पांचवे दिन के गणेश विसर्जन के लिए...
Nagpur News: पांचवे दिन के गणेश विसर्जन के लिए 66 कृत्रिम टैंक तैयार, पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव

- मनपा का पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाने का प्रयास
- धरमपेठ जोन में सर्वाधिक टैंक
Nagpur News. शहर में पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव के आयोजन को बढ़ावा देने के लिए महानगरपालिका ने विशेष तैयारियां की हैं। गणेशोत्सव के पांचवे दिन विसर्जन हेतु 25 स्थानों पर कुल 66 कृत्रिम विसर्जन टैंक बनाए गए हैं। इन टैंकों के समीप निर्माल्य संकलन की भी व्यवस्था की गई है।
नागरिकों की सुविधा को देखते हुए घर-घर से निर्माल्य और मूर्तियां एकत्र करने के लिए 16 वाहन तैनात किए गए हैं, जबकि 22 मोबाइल वाहन विसर्जन स्थलों पर पहुंचकर सेवा देंगे। मनपा के घनकचरा विभाग के उपायुक्त राजेश भगत और मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले स्वयं सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
गणेशोत्सव के दौरान प्राकृतिक जलाशयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न 216 स्थानों पर 419 कृत्रिम तालाब तैयार किए गए हैं। वहीं, सार्वजनिक मंडलों और चार फीट से बड़ी प्रतिमाओं के लिए गोरेवाडा, कोराडी और कच्छीवीसा के आरसीसी टैंकों में विसर्जन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
- धरमपेठ जोन में सर्वाधिक टैंक
- शहर के विभिन्न जोनों में विसर्जन के लिए टैंक बनाए गए हैं, जिनमें धरमपेठ जोन में सर्वाधिक व्यवस्था की गई है। यहां 12 स्थानों पर 43 टैंक बनाए गए हैं।
- फुटाला तालाब परिसर में ही 20 टैंक रखे गए हैं, जिनमें वायुसेना नगर की ओर 5 और अमरावती रोड की ओर 15 टैंक शामिल हैं।
- इसी जोन के अंबाझरी ओवरफ्लो पर भी 6 कृत्रिम टैंक बनाए गए हैं।
देढ़ दिन में 2008 मूर्तियों का विसर्जन
एक दिवसीय और देढ़ दिन की गणेश स्थापना के बाद शहर में कुल 2008 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसके लिए लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमाननगर, धंतोली, नेहरूनगर और सतरंजीपुरा जोन में 34 कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। निर्माल्य संकलन हेतु सभी स्थानों पर कुंभ भी रखे गए थे। विसर्जित मूर्तियों में से 1890 प्रतिमाएं मिट्टी की और 118 प्रतिमाएं पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की पाई गईं।
Created On :   31 Aug 2025 5:45 PM IST