गडकरी की चुटकी: यदि राजनीति में परिवारवाद ऐसे ही चलता रहा, तो भैया - चुनाव चिन्ह घंटा ले लो और बजाओ

यदि राजनीति में परिवारवाद ऐसे ही चलता रहा, तो भैया - चुनाव चिन्ह घंटा ले लो और बजाओ
  • धर्मिककार्यों से मंत्री दूर रहें मंत्री, राजनीति जहां घुसती है आग लगाती है
  • धर्म व्यक्तिगत श्रद्धा का विषय है, इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए

Nagpur News. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि धार्मिक कार्यों की आड़ में राजनीति समाज के लिए घातक है। वोटों की राजनीति से बचते हुए उन्होंने साफ कहा – “धर्म-काज से मंत्री, नेता को दूर रखें। जहां राजनीति घुसेगी, वहां आग लगाए बिना नहीं रहेगी।” गडकरी रविवार को महानुभाव पंथ सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने धर्म, समाज और राजनीति की सीमाएं स्पष्ट करने पर जोर दिया और कहा कि सत्ता के हाथ में धर्म जाएगा तो नुकसान ही होगा।

मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेताओं की एंट्री से महंतों के बीच झगड़े होते हैं, आयोग और स्टे ऑर्डर तक मामला पहुंचता है। उन्होंने रिवारवाद पर कटाक्ष करते कहा कि विधायक का बेटा विधायक और मंत्री का बेटा मंत्री बनता है, लेकिन योग्यता जरूरी है। शिक्षा और आधुनिकता को बताया हर क्षेत्र के सुधार की कुंजी बताया। गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा यदि राजनीति में परिवारवाद चलता रहा, तो चुनाव चिन्ह घंटा लो और बजाओ।

गडकरी के मुख्य वक्तव्य

  • धर्मकार्य, समाजकार्य और राजनीतिक कार्य अलग-अलग हैं।
  • “राजनीति जहां घुसती है, आग लगाए बिना नहीं रहती।”
  • धर्म व्यक्तिगत श्रद्धा का विषय है, इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए।
  • सत्ता के हाथ में धर्म जाएगा तो नुकसान होगा।
  • शॉर्टकट की सफलता ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं, जीवन मूल्य जरूरी हैं।
  • “मंत्री के गले में हार डालकर काम करवा लीजिए, लेकिन धर्म कार्य से मंत्री को दूर रखें।”

Created On :   31 Aug 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story