Nagpur News: गोधनी में मिला दुर्लभ फोस्टर्न कैट स्नेक, सर्पमित्रों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

गोधनी में मिला दुर्लभ फोस्टर्न कैट स्नेक, सर्पमित्रों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
  • इस सांप को खुद पकड़ने का प्रयास न करें
  • दुर्लभ प्रजाति का है फोस्टर्न कैट स्नेक
  • सर्पमित्रों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

Nagpur News. उपराजधानी में आए दिन सांप निकलने की घटनाएं चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही एक घटना गोधनी के जिंगाबाई टाकली क्षेत्र में सामने आई, जहां धनंजय फरताड़े के घर सांप दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही Wild Life Welfare Society के सदस्य आनंद शेलके और वीरेंद्र मेंडे मौके पर पहुंचे और बिना देर किए सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।

सर्पमित्र आनंद शेलके ने बताया कि यह सांप फोस्टर्न कैट स्नेक (Boiga forsteni) प्रजाति का है, जो बेहद दुर्लभ और अर्ध-विषैला (Semi-Venomous) होता है। यह सांप प्रायः पेड़ों पर ही रहता है और पक्षियों, उनके अंडों तथा छिपकलियों का शिकार करता है।

आनंद शेलके ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं सांप दिखाई दे तो खुद पकड़ने का प्रयास न करें, बल्कि तुरंत सर्पमित्रों से संपर्क करें। वीरेंद्र मेंडे ने बताया कि गोधनी क्षेत्र के पास गोरेवाड़ा जंगल से होने के कारण यहां विभिन्न प्रजातियों के सांप अक्सर दिखाई पड़ते हैं। पकड़े गए सांप को उसके प्राकृतिक आवास गोरेवाड़ा जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

जरूरत पड़ने पर सर्पमित्र आनंद शेलके (मो. 9960328855) और वीरेंद्र मेंडे (मो. 8329979438) से संपर्क किया जा सकता है।


यह भी पढ़े -आरटीएमएनयू के मनोविज्ञान विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, स्वागत में सजा कार्यक्रम

फोस्टर्न कैट स्नेक (Boiga forsteni) को लेकर खास जानकारियां

  • नाम - Forsteni
  • Colubridae प्रजाति
  • अर्ध-विषैला (Semi-Venomous)
  • मुख्यतः पेड़ों पर रहने वाला (Arboreal)
  • पक्षी, अंडे, छोटे स्तनधारी, छिपकलियां

भारत, श्रीलंका और दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में यह पाया जाता है। मनुष्यों के लिए प्राणघातक नहीं, परंतु हल्की एलर्जी या सूजन हो सकती है। इसका पतला और लंबा शरीर होता है, आंखें बड़ी, बिल्ली जैसी आकृति के कारण इसे कैट स्नेक कहा जाता है। संरक्षण स्थिति होने के कारण इसे दुर्लभ श्रेणी में माना जाता है, जंगलों में पेड़ों पर आसानी से छिप जाता है।


Created On :   31 Aug 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story