Nagpur News: धार्मिक आयोजनों से होता है परंपरा का संरक्षण, इंद्रधनुष में गूंजे भाव-भक्तिगीत

धार्मिक आयोजनों से होता है परंपरा का संरक्षण, इंद्रधनुष में गूंजे भाव-भक्तिगीत
  • 20 से अधिक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां
  • इंद्रधनुष में गूंजे भाव-भक्तिगीत

Nagpur News. धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल समाज में उत्साह का संचार होता है, बल्कि हमारी प्राचीन परंपराओं और संस्कृति का संरक्षण भी होता है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को संस्कारों का ज्ञान मिलता है और समाज में समता तथा बंधुता की भावना प्रबल होती है।

इसी कड़ी में गणेशोत्सव के पावन पर्व पर गांधीबाग उद्यान में भाव-भक्तिगीतों का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन अरुणोदय परिवार गांधीबाग द्वारा इंद्रधनुष ओपन माइक अंतर्गत किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत किए।

20 से अधिक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में 20 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। गायक कलाकारों में हेमलता उखारे, लक्ष्मी गोखले, विजया शेणमारे, सोनाली समर्थ व उनकी टीम, संजय चरडे, दिलवर वासनिक, सत्यजीत नायक, राजेश धकाते, भरत पालेवार, सुनील सोनुले, वासुदेव मौंदेकर, सुरेश मोरस्कर, विजय शेणमारे, प्रभाकर कामठीकर, अशोक हिंगणेकर, विजय वानखेडे, बबन सोनकुसरे, जगदीश वाठ, दिलीप पराते, सारनाथ वंजारी, सी. वेंकट मधु, विजय जयस्वाल और धनराज खाकरे समेत अन्य कलाकार शामिल थे।

गायक कलाकारों ने देवा हो देवा गणपती देवा, मैली चादर ओढ़ के, पार्वतीच्या बाळा, भोले ओ भोले, ज्योत से ज्योत जगाते चलो, माऊली-माऊली, हे शंभु मेरे भोलेनाथ, विठ्ठल आवडी प्रेमभावे जैसे हिंदी और मराठी भक्तिगीतों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

सहयोग और उपस्थिति

कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत सरिता और स्वर अलंकार परिवार ने सहयोग दिया, जबकि तकनीकी सहयोग पवन वाठ ने किया। संचालन अरविंद कोसारकर ने किया।

अतिथि के रूप में अर्जुन मोहाडीकर, सुभाष कापसे, विशाल गुप्ता और संजय वानखेडे उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम नागरिकों के लिए नि:शुल्क आयोजित किया गया था।

Created On :   31 Aug 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story