Nagpur News: आरटीएमएनयू के मनोविज्ञान विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, स्वागत में सजा कार्यक्रम

आरटीएमएनयू के मनोविज्ञान विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन, स्वागत में सजा कार्यक्रम
  • शेरो-शायरी से लेकर म्यूजिकल चेयर तक
  • सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन

Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) के मनोविज्ञान विभाग में नए विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डाॅ. सुबोध बंसोड ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी नए छात्रों के सम्मान से हुई।

शेरो-शायरी से लेकर म्यूजिकल चेयर तक स्टूडेंट्स ने किया इंजॉय

सीनियर छात्रों ने नए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हर्षोल्लास और अनोखे अंदाज में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में शेरो-शायरी, म्यूजिकल चेयर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शैक्षणिक व बुद्धिमत्ता आधारित गतिविधियां शामिल थीं।


इस आयोजन में प्राध्यापक डाॅ. सुबोध बंसोड के साथ फैकल्टी सदस्य डाॅ. शैलेन्द्र कुमार, डाॅ. विवेक बांबल, डाॅ. सरिता मोडक, सिमा पांडे, डाॅ. पूजा मालवीय, प्राजक्ता जोशी, अंजन माहेश्वरी, दिव्या काथोडे, सना शेख, निलीमा रामटेके, रेणु खुबलानी, निवेश चहांदे और लुब्धा शेख उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षक हिमांशू ने शेर सुनाकर माहौल रोचक बना दिया।

विभाग की मुख्य विशेषताएं

  • विभाग की स्थापना वर्ष 1963 में एक स्वतंत्र स्नातकोत्तर शिक्षण विभाग के रूप में हुई।
  • विभाग महात्मा ज्योतिबा फुले शैक्षिक परिसर में स्थित है।
  • यहां आधुनिक और सुसज्जित मनोविज्ञान प्रयोगशाला मौजूद है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलता है।
  • (B.A.) और (M.A.) स्तर के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
  • प्रत्येक छात्र के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखते हुए मनोविज्ञान संघ का गठन किया गया है।
  • छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभाग विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करता है।

Created On :   31 Aug 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story