- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डॉ. श्रुति ने नेशनल ब्यूटी पेजेंट...
Nagpur News: डॉ. श्रुति ने नेशनल ब्यूटी पेजेंट में दिखाया हुनर

- ‘मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन’ में फर्स्ट रनर-अप
- देशभर से 3700 से ज्यादा प्रविष्टियां मिली
- 57 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुना गया
Nagpur News शहर की जानी-मानी हेल्थ एक्सपर्ट और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. श्रुति नीरज सव्वालाखे ने दिल्ली में आयोजित ‘मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन 2025’ के ग्रैंड फिनाले में क्लासिक कैटेगरी की प्रथम रनर-अप बनकर नागपुर का नाम रोशन किया है। इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट में देशभर से 3700 से ज्यादा प्रविष्टियां आईं, जिनमें से 57 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुना गया। हर राउंड, टैलेंट, इंटरव्यू, कल्चर और नेशनल कॉस्ट्यूम में डॉ. श्रुति का आत्मविश्वास सब पर भारी रहा।
"ऑपरेशन सिंदूर’ बना स्टार : नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं को समर्पित प्रस्तुति दी। उनका लुक, कॉन्सेप्ट और संदेश तीनों ने जूरी और दर्शकों का दिल जीत लिया।
ऑल इन वन : डॉ. श्रुति एक डेंटल सर्जन, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेल्थ एंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए किया है। उन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप भी प्राप्त की है। नागपुर में उनके दो वेलनेस क्लिनिक्स संचालित हैं। पेशेवर सफलता के साथ वे एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनका बेटा जय सव्वालाखे इंटरनेशनल चेस चैंपियन है। परिवार, विशेषकर पति डॉ. नीरज सव्वालाखे का साथ, उनकी इस यात्रा का मजबूत आधार रहा।
बेटियों के लिए प्रेरणा : डॉ. श्रुति की यह सफलता नागपुर की सभी महिलाओं के लिए एक मजबूत संदेश है कि चाहे प्रोफेशनल हो या पर्सनल। आप हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं। बस जरूरत है विश्वास और मेहनत की। अब वे अपने अनुभव और पहचान का उपयोग स्वास्थ्य जागरूकता, स्किनकेयर, फिटनेस और महिला सशक्तिकरण जैसे अभियानों में करेंगी। नागपुर के लिए यह एक नई शुरुआत है।
यह सिर्फ ताज नहीं, ज़िम्मेदारी है : मैं इस मंच का उपयोग करके देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। -डॉ. श्रुति सव्वालाखे
Created On :   10 July 2025 12:24 PM IST