- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बरसात पानी में धुल गए मनपा प्रशासन...
Nagpur News: बरसात पानी में धुल गए मनपा प्रशासन के दावे, जलजमाव और रिस्क्यू ऑपरेशन की नौबत

- तीन साल से बेबस और लचर व्यवस्था
- 12 घंटे में 60 फीसदी सीवेज और जलजमाव की सूचना
Nagpur News. तीसरे साल भी लगातार बरसात में शहर का जनजीवन भगवान भरोसे आ गया। पिछले तीन दिनों से जारी बरसात के चलते बुधवार की सुबह शहर के अनेक इलाके जलमग्न हो गए। मनपा के अग्निशमन विभाग, जोन कार्यालयों से होंडा पंप लगाकर घरों से पानी निकालना पड़ा, तो कई इलाकों में बोट के सहारे नागरिकों को रिस्क्यू भी करना पड़ा। हालांकि बरसात के कहर से कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन महानगरपालिका आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी और प्रशासन के दावों की कलई खुल गई। बुधवार को शहर में नागरिकों की स्थिति बेहद बेबस और बदहाल सी नजर आई, हैरानी यह है कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णा खोपड़े को भी मनपा के कंट्रोल रूम में संपर्क कर नागरिकों की जान बचाने की गुहार लगाना पड़ा।
तीन साल से बेबस और लचर व्यवस्था
स्मार्ट सिटी बनाने के दावों के बीच अंबाझरी के ओवरफ्लो बहाव से 23 सितंबर 2023 को शहर के अनेक इलाके डूब गए थे। करीब 300 करोड़ की संपत्ति और संसाधन पूरी तरह से प्रभावित हो गए थे। मनपा से तीनों नदियों की सुरक्षा दीवार, अंबाझरी बांध का जीर्णोद्धार में करीब 400 करोड़ रुपए की योजना भी क्रियान्वित हो गई, लेकिन 20 जुलाई 2024 को एक बार से शहर जलमग्न हो गया था। हालांकि इस मर्तबा मनपा प्रशासन ने जर्जर सीवेज नेटवर्क, सिमेंट रास्तों, बंद स्ट्राम ड्रेन लाइन के बाद भी नासुप्र समेत अन्य विभागों पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया। इस मर्तबा तीनों नदियों और 227 नालों की सफाई के साथ ही जलजमाव को सुचारू करने के फिर एक बार दावों के बाद भी बुधवार को शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
12 घंटे में 60 फीसदी सीवेज और जलजमाव की सूचना
मनपा के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 6 वें माले पर सिटी आपरेशन सेटर क्रियान्वित किया गया है। बरसात समेत आपदा प्रंबधन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में टोलफ्री 101, 155304 समेत कई अन्य नंबरों को जारी किया गया है। करीब 15 से अधिक कर्मचारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड के भी अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए। बुधवार की तड़के 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक जलजमाव, रिस्क्यू और सीवेज को लेकर नागरिकों से फोन आते रहे है। करीब 205 शिकायत में से 121 शिकायतों में जलजमाव और सीवेज चोकिंग होने की सूचना दी गई है। सीवेज लाइन ब्लॉक होने के 66, जलजमाव के 28 और सीवेज ब्लाक् होने से पानी और गंदगी ओवरफ्लो होने के 27 कॉल का समावेश रहा है।
बाढ़ से सुरक्षा के लिए प्रभावी स्ट्राम ड्रेन नेटवर्क की जरूरत- आयुक्त चौधरी
मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने बुधवार को शहर में जलजमाव को लेकर लीपापोती करने का प्रयास किया है। आयुक्त डॉ चौधरी के मुताबिक शहर में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी स्ट्राम ड्रेन नेटवर्क बेहद आवश्यक है। बरसो पुरानी और जनसंख्या विस्तार के अनुपात में वर्तमान नेटवर्क पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। ऐसे में शहर में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। शहर में करीब 42 फीसदी क्षेत्र में ही 1500 से 1700 किमी लंबाई का नेटवर्क कार्यरत है। ऐसे में पूरे शहर में 3500 किमी क्षेत्र में बरसात में परेशानी बढ़ जाती है। प्रमुख सड़कों, निवासी इलाकों और निचले हिस्सों में बरसाती पानी जनजीवन को प्रभावित कर देता है। शहर में नाग नदी प्रदूषणमुक्त योजना और पोहरा नदी प्रदूषण अभियान में सीवेज नेटवर्क को बढ़ाने से सुविधा होगी। मनपा आयुक्त ने कंट्राेल रूम समेत अग्निशमन दल, लोककर्म विभाग समेत पूरे प्रशासन के अलर्ट होने की जानकारी दी है।
Created On :   9 July 2025 8:13 PM IST