- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ...मेहंदी ने क्या खूब सजाया है,...
Nagpur News: ...मेहंदी ने क्या खूब सजाया है, चांद उतर कर जमीं पर आया है

- दैनिक भास्कर का उपक्रम
- बरसात को मात देती रचनात्मक उड़ान
- युवतियों व महिलाओं ने सीखे हुनर
Nagpur News तेज बारिश के बावजूद ‘वुमन भास्कर’ द्वारा आयोजित मेहंदी वर्कशॉप में पहले दिन महिलाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। यह वर्कशॉप नाग रोड स्थित विशम्भर भवन के दैनिक भास्कर कार्यालय के रसरंग हॉल में शुरू हुई है। 15 जुलाई तक रोज़ शाम 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर : वर्कशॉप के पहले दिन महिलाओं को मेहंदी का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व बताया गया। समझाया गया कि मेहंदी सिर्फ सौंदर्य का माध्यम नहीं बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति की एक खूबसूरत कला है। डॉट्स, कर्व्स, रेखाएं और गोल आकृतियों जैसे बेसिक स्टेप्स की प्रैक्टिस कराई गई, जिसे महिलाओं ने बड़ी रुचि और गंभीरता से सीखा।
बेसिक से ब्राइडल स्टाइल तक : आगामी दिनों में प्रतिभागियों को शुद्ध हिना तैयार करने, कोन बनाने और विभिन्न डिज़ाइनों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें ब्राइडल मेहंदी, नार्मल स्टाइल, डिज़ायनर पैटर्न, दुबई स्टाइल और फिगर मेहंदी जैसी आधुनिक और पारंपरिक शैलियाँ शामिल हैं।
पहले दिन ही महिलाओं की आँखों में जो चमक और सीखने की ललक दिखी, उससे सिखाने में मुझे भी बहुत मजा आया। कई महिलाओं ने पहली बार मेहंदी कला को इतने मनोयोग से सीखा। - आशीष जयस्वाल, प्रशिक्षक
Created On :   9 July 2025 3:44 PM IST