Nagpur News: आदेश के बावजूद आश्रम स्कूल कर्मियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन

आदेश के बावजूद आश्रम स्कूल कर्मियों को  2 महीने से नहीं मिला वेतन
  • त्योहारों पर हो रही परेशानी
  • वित्त विभाग के प्रधान सचिव को दिया मांग पत्र

Nagpur News राज्य के वित्त विभाग ने अगस्त माह का वेतन गणेश चतुर्थी से पहले अदा करने का आदेश दिया। जबकि राज्य के आश्रम स्कूलों को जुलाई और अगस्त महीने का वेतन अनुदान नहीं मिला। विमुक्त जाति व भटकी जनजाति आश्रम स्कूल के कर्मचारी दो महीने के वेतन से वंचित है। उन्हें तत्काल वेतन अदा करने अनुदान आवंटित करने का मांग पत्र शिक्षक विधायक सुधाकर अड़बाले ने अन्य पिछड़ावर्ग बहुजन कल्याण व वित्त विभाग के प्रधान सचिव को दिया।

हमेशा होता है विलंब : अन्य कर्मचारियों के मुकाबले आश्रम स्कूल कर्मचारियों को एक-दो महीने विलंब से वेतन मिलता है। जुलाई महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला। राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभागों को गणेश चतुर्थी से पहले अगस्त महीने का वेतन अदा करने का आदेश दिया था। अगस्त महीना तो दूर जुलाई महीने का भी वेतन नहीं मिला।

ब्याज का अतिरिक्त बोझ : समय पर वेतन नहीं मिलने से होमलोन, वाहन, एलआईसी की किश्त नियम तारीख पर अदा नहीं कर पाने से कर्मचारियों पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। वेतन विलंब से जमा होने पर बैंक बकाया किश्त की रकम खाते से कटौती कर लेते हैं। त्योहारों के सीजन में बैंक खाते से एक साथ दो-तीन महीने की किश्त कट जाने पर कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। विधायक अड़बाले ने अन्य पिछड़ावर्ग बहुजन कल्याण व वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र देकर विमुक्त जाति व भटकी जनजाति आश्रम स्कूलों का वेतन अनुदान तत्काल आवंटित करने की मांग की है।

Created On :   28 Aug 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story